menu-icon
India Daily

'अब चेन्नई को एमएस धोनी की जरूरत नहीं...', पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद CSK के सीईओ और माही के बातचीत का वीडियो वायरल

IPL 2025: पंजाब के खिलाफ चेन्नई को मिली हार के बाद टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने एमएस धोनी से बात की. इसके बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज का कहना था कि शायद अब चेन्नई को धोनी की जरूरत नहीं है.

mishra
MS Dhoni
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पंजाब किंग्स के खिलाफ घरेलू मैदान चिदंबरम स्टेडियम में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह सीजन में उनकी पांचवीं हार थी, जिसके बाद CSK इस साल प्लेऑफ की दौड़ से आधिकारिक तौर पर बाहर होने वाली पहली टीम बन गई. इस हार के बाद CSK के सीईओ काशी विश्वनाथ और कप्तान एमएस धोनी के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला CSK के लिए एकतरफा साबित हुआ. 10 मैचों में सिर्फ 4 जीत के साथ चेन्नई अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. यह पहली बार है जब CSK लगातार दो साल (2024 और 2025) आईपीएल फाइनल में जगह नहीं बना पाई. 

धोनी और CSK सीईओ की बातचीत

पंजाब के खिलाफ हार के बाद CSK के सीईओ काशी विश्वनाथ ने एमएस धोनी से मैदान के किनारे बात की. वायरल वीडियो में दोनों हल्के-फुल्के अंदाज में बात करते दिखे, जिसमें कोई गंभीर चर्चा नहीं लग रही थी. धोनी ने तो मजाक में आईपीएल के रोबोटिक कैमरे 'चंपक' के साथ भी समय बिताया. हालांकि, इस हार के बाद यह बातचीत फैंस और विशेषज्ञों के लिए चर्चा का विषय बन गई है. कई लोग इसे धोनी के भविष्य से जोड़कर देख रहे हैं क्योंकि CSK का प्रदर्शन इस सीजन में उम्मीदों से काफी नीचे रहा है.

'CSK को अब धोनी की जरूरत नहीं'

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर शॉन पोलक ने क्रिकबज पर धोनी के भविष्य पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि CSK को अब धोनी की कप्तानी की जरूरत नहीं है और टीम को युवा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में आगे बढ़ना चाहिए. पोलक ने कहा, “धोनी को इस सीजन में कप्तानी इसलिए करनी पड़ी क्योंकि ऋतुराज चोटिल थे. लेकिन धोनी ने अपने करियर में सब कुछ हासिल कर लिया है. CSK ने उन्हें अपने फैसले लेने की पूरी छूट दी है लेकिन मुझे आश्चर्य होगा अगर वे अगले साल खेलते हैं.”

Topics