menu-icon
India Daily

IPL 2025, RR vs MI: राजस्थान-मुंबई में किसका पलड़ा भारी? मौसस से लेकर पिच रिपोर्ट तक, देखें सभी डिटेल्स

IPL 2025, RR vs MI: राजस्थान और मुंबई के बीच आज मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि जयपुर का मौसम कैसा रहने वाला है और यहां की पिच किसे मदद करने वाली है.

IPL 2025, RR vs MI
Courtesy: Social Media

IPL 2025, RR vs MI: आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 1 मई, गुरुवार को खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि जहां राजस्थान को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत की सख्त जरूरत है, वहीं मुंबई अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी. 

राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में अब तक उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. 10 में से केवल 3 जीत के साथ टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. हालांकि, हाल ही में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8 विकेट की धमाकेदार जीत ने उनके हौसले बुलंद किए हैं. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने शुरुआती झटकों के बाद शानदार वापसी की है. लगातार 5 जीत के साथ मुंबई 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है. 

मुंबई बनाम राजस्थान का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

राजस्थान और मुंबई के बीच अब तक 30 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 15 और राजस्थान ने 14 मैच जीते हैं. एक मैच बिना नतीजे के रहा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमें 8 बार आमने-सामने आई हैं, जहां राजस्थान ने 6 बार जीत हासिल की, जबकि मुंबई को 2 बार सफलता मिली.

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. पिच पर अच्छी घास होने के कारण गेंद शुरुआत में बल्ले पर अच्छी तरह आती है, जिससे बल्लेबाज खुलकर शॉट्स खेल सकते हैं. पावरप्ले में गेंदबाजों को सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी. गेंद पुरानी होने के साथ ही स्पिनरों को पिच से कुछ मदद मिल सकती है. इस सीजन में इस मैदान पर हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं और इस बार भी बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है. 
इस पिच पर पहली पारी का औसतन स्कोर 162-180 के बीच रहता है.

मौसम का हाल

जयपुर में 1 मई को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. तापमान 31-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, और ह्यूमिडिटी 20-30% के आसपास होगी. बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन दिन के समय गर्मी खिलाड़ियों के लिए चुनौती हो सकती है. ड्यू का असर रात के मैच में ज्यादा नहीं होगा, जिससे टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है.

Topics