IPL 2025, Rishabh Pant: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत के लिए IPL 2025 का 27 मई का दिन बेहद निराशाजनक रहा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुकाबले में उनकी टीम को न सिर्फ हार का सामना करना पड़ा, बल्कि धीमी ओवर गति के कारण BCCI ने उन पर 30 लाख रुपये का भारी जुर्माना भी ठोक दिया. यह LSG का इस सीजन में तीसरा ओवर-रेट उल्लंघन था, जिसके चलते पंत और उनकी टीम को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऋषभ पंत ने बल्ले से कमाल दिखाया. उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 118 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत LSG ने 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन यह स्कोर भी RCB को रोकने के लिए काफी नहीं था. RCB ने छह विकेट से यह मैच जीत लिया और क्वालीफायर 1 में अपनी जगह पक्की कर ली.
BCCI ने मैच के बाद एक बयान जारी कर बताया, "लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर IPL 2025 के 70वें मैच में धीमी ओवर गति के लिए 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह उनकी टीम का इस सीजन में तीसरा ओवर-रेट उल्लंघन था." इसके अलावा, प्लेइंग XI के बाकी खिलाड़ियों, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है, पर 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50%, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया. LSG को इससे पहले 4 अप्रैल और 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी ओवर-रेट उल्लंघन के लिए दंडित किया गया था.
RCB की जीत में उनके सलामी बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई. फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने पावरप्ले में 61 रनों की साझेदारी कर ठोस शुरुआत दी. लेकिन असली कमाल जितेश शर्मा ने किया, जिन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में नाबाद 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी ने RCB को IPL इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज करने में मदद की. इस जीत के साथ RCB ने 29 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालिफायर 1 में जगह बनाई.