menu-icon
India Daily

IPL 2025: 'बुमराह वैक्सीन की तरह हैं...', दिग्गज खिलाड़ी ने स्टार पेसर को लेकर क्यों दिया ऐसा बयान

IPL 2025: जसप्रीत बुमराह मौजूदा दौर के सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं. ऐसे में वरूण एरॉन ने उन्हें वैक्सीन की तरह बताया है. बता दें कि बुमराह ने गुजरात के खिलाफ एक बेहतरीन यॉर्कर के साथ वॉशिंटन सुंदर का विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया था.

Jasprit Bumrah
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर रहे हैं. चोट के बाद मैदान पर वापसी करने वाले बुमराह ने अपनी सटीक यॉर्कर और अनोखी गेंदबाजी शैली से हर मैच में कमाल दिखाया है. 

हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर वरुण एरॉन ने बुमराह की तारीफ में एक अनोखा बयान दिया, जिसमें उन्होंने बुमराह को 'वैक्सीन' की संज्ञा दी. बता दें कि जब भी विकेट की दरकार होती है, तो बुमराह विकेट निकालकर देते हैं और इसी वजह से उन्हें वैक्सीन का नाम दिया गया है. 

जसप्रीत बुमराह को क्यों कहा 'वैक्सीन'?

वरुण एरॉन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के 'टाइमआउट' शो में बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, "वह एक वैक्सीन की तरह हैं, जो गेंदबाजी इकाई की हर समस्या का इलाज कर सकते हैं. अगर आपको विकेट चाहिए, बुमराह विकेट लेते हैं. अगर रन रोकने हैं, तो वह रन रोक देते हैं. क्या गजब का गेंदबाज है!" एरॉन का यह बयान बुमराह की बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है. बुमराह ने इस सीजन में हर तरह की स्थिति में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, चाहे वह पावरप्ले हो, मिडिल ओवर्स हों या डेथ ओवर्स.

एलिमिनेटर में दिखा जलवा

एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बुमराह ने एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित की. जब गुजरात की बल्लेबाजी जोर पकड़ रही थी, तब बुमराह ने वॉशिंगटन सुंदर के स्टंप्स उड़ाने वाली एक शानदार यॉर्कर फेंकी, जिसने मुंबई इंडियंस को मैच में वापसी दिलाई.

इस प्रदर्शन ने मुंबई को 20 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वरुण एरॉन ने इस पल को याद करते हुए बताया कि जब मुंबई के कोच महेला जयवर्धने घबराए हुए थे, तब बुमराह ने उन्हें शांत रहने को कहा और गेंदबाजी में कमाल कर दिखाया. एरॉन ने कहा, "वह छक्का खाने के बाद भी हिम्मत नहीं हारे और अगली ही गेंद पर विकेट ले लिया."

बुमराह का इस सीजन का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में बुमराह ने 11 पारियों में 18 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका औसत 15.33 और इकॉनमी रेट 6.36 रहा है. उनकी सटीक गेंदबाजी और यॉर्कर ने बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं. 

Topics