menu-icon
India Daily

India vs England, ODI Series Live Streaming: कब और कहां देख सकेंगे वनडे सीरीज का पहला मुकाबला, जानें A टू Z डिटेल्स

India vs England, ODI Series Live Streaming: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरूआत 6 फरवरी से होने वाली है. इस सीरीज को फैंस स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Team India
Courtesy: X

India vs England, ODI Series Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत गुरूवार (6 फरवरी, से होने वाली है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेली गई 5 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत दर्ज की थी. ऐसे में अब भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा. 

टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास ये आखिरी मौका होगा, जब वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फॉर्म में वापसी कर सकें. रोहित एंड कंपनी के लिए ये बड़ा मौका होगा कि वे फॉर्म में वापसी कर सकें और मेन इन ब्लू 6 फरवरी से ही एक्शन में दिखाई देने वाली है. ऐसे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से इसकी चर्चा करने वाले हैं कि आखिर आप इस सीरीज को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.

कहां पर खेला जाएगा पहला मुकाबला?

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच के लिए दोनों ही टीमें नागपुर पहुंच चुकी हैं और लंबे समय बाद रोहित इस मैदान पर खेलते हुए नजर आने वाले हैं. रोहित के लिए ये घर जैसा है क्योंकि उनका जन्म नागपुर में ही हुआ था.

कब शुरू होगा पहला वनडे मैच?

इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर के 1:30 बजे से खेला जाना है. तो वहीं आधे घंटे पहले यानी 1 बजे से टॉस होगा. 

कहां पर देख सकते हैं मुकाबला?

अगर इस मुकाबले की बात करें तो इसका सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्टस नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 पर किया जाएगा. इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर की जाने वाली है.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

इंग्लैंड की वनडे सीरीज के लिए टीम

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड.