Champions Trophy 2025, Josh Hazlewood Injury Update: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2925 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है. हालांकि, इस टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले ऑस्ट्रेलिया को तीन बड़े झटके लगे हैं. दरअसल, सबसे पहले स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोट की वजह से बाहर हो गए थे और अब कप्तान पैट कमिंस के बाहर होने की खबरें सामने आ रही हैं.
कमिंस के बाद कंगारू टीम को एक और बड़ा झटका लगा है और दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. बता दें कि हेजलवुड को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था और उसके बाद उनके चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की उम्मीद थी. हालांकि, कोड स्पोर्टस की रिपोर्ट मानें तो हेजलवुड चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट नहीं हो सकेंगे और वे बाहर हो सकते हैं.
दरअसल, हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हेजलवुड बाहर हुए थे. वे टीम इंडिया के खिलाफ गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए नजर आए थे. इसी मैच के दौरान वे चोटिल हुए थे और अब तक मैदान पर वापसी नहीं कर सके हैं. इस दिग्गज खिलाड़ी का बाहर होना कंगारूओं के लिए चिंता का विषय है क्योंकि कमिंस पहले से ही पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पास अब अनुभवी गेंदबाज के रूप में मिचेल स्टार्क का ही विकल्प मौजूद है और ये उनके लिए बड़ा झटका है. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्श-कमिंस और हेजलवुड का बाहर होना बड़ा झटका है और अब देखना होगा कि उनके स्थान पर किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाने वाला है.
बता दें कि कमिंस ने पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट में अपनी टीम को जीत दिलाई है. ऐसे में उनकी कमी टीम को खलने वाली है लेकिन उनके स्थान पर स्टीव स्मिथ या फिर ट्रैविस हेड में से किसी एक को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है और वे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉलन्ड ने भी इन दोनों के नाम पर विचार करने की बात कही है.