menu-icon
India Daily

'रोहित को कप्तान बने रहने का हक लेकिन...', शुभमन गिल को वनडे की कमान मिलने पर BCCI को अश्विन ने जमकर लगाई 'लताड़'

Ravichandran Ashwin: भारत के पूर्व स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि रोहित कप्तान बने रहने के हकदार हैं और उन्हें इस तरह से हटाया जाना गलत है.

Ravichandran Ashwin Rohit Sharma
Courtesy: X

Ravichandran Ashwin: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के हालिया फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. ऑस्ट्रेलिया के आगामी वनडे दौरे के लिए शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि रोहित शर्मा को केवल बल्लेबाज के तौर पर टीम में रखा गया है. 

इस फैसले पर दिग्गज भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने BCCI को जमकर लताड़ लगाई है. अश्विन का कहना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ अधिक सम्मान और संवेदनशीलता के साथ पेश आना चाहिए.

रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बयान

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि रोहित और कोहली ने अपनी मेहनत और उपलब्धियों से भारतीय क्रिकेट में खास मुकाम हासिल किया है. उन्होंने कहा, "हमारे देश में सीनियर खिलाड़ियों को दो तरह से देखा जाता है- या तो उनकी उम्र हो गई है और उन्हें जाना चाहिए या फिर नए खिलाड़ी आ रहे हैं तो अब रास्ता छोड़ देना चाहिए. दोनों नजरिए गलत हैं." 

कप्तानी छिनने का फैसला और अश्विन की राय

BCCI ने रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी है. अश्विन ने इस फैसले के पीछे की सोच को समझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा, "रोहित को कप्तान बने रहने का पूरा हक है लेकिन मैं BCCI के फैसले को समझ सकता हूं. 2025 में हम विश्व कप से दो साल दूर हैं और इस दौरान ज्यादा वनडे मैच नहीं हैं. अगर रोहित कप्तान बने रहते और बाद में उनकी फिटनेस में कोई दिक्कत आती, तो नया कप्तान ढूंढना मुश्किल हो जाता. गिल को अभी से तैयार करना भविष्य की रणनीति हो सकती है."

अश्विन ने आगे कहा, "BCCI को यह साफ करना चाहिए था कि यह फैसला भविष्य की कप्तानी को तैयार करने के लिए लिया गया है. रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ियों को असमंजस में नहीं रखना चाहिए."

संवेदनशीलता और संवाद की जरूरत

अश्विन ने BCCI और टीम मैनेजमेंट से रोहित और कोहली के साथ संवेदनशीलता और सम्मान के साथ पेश आने की बात कही. उन्होंने सुझाव दिया कि इन खिलाड़ियों को यह चिंता नहीं होनी चाहिए कि उनकी जगह खतरे में है. अश्विन ने कहा, "अगर आप उन्हें सम्मान देंगे, तो वे खुद अपने भविष्य का फैसला करेंगे. BCCI को चाहिए कि वे अपनी योजना साफ तौर पर बताएं और प्रदर्शन के आधार पर चयन करें."