menu-icon
India Daily

IND W vs SA W: साउथ अफ्रीका को हराकर टेबल टॉपर बनना चाहेगी टीम इंडिया, कब-कहां और कैसे देखें जोरदार टक्कर

Women's World Cup 2025, IND W vs SA W Live Streaming Details: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम वर्ल्ड कप 2025 के 10वें मैच में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस मुकाबले को आप कब-कहां और कैसे देख सकते हैं.

India Women vs South Africa Women
Courtesy: X

Women's World Cup 2025, IND W vs SA W Live Streaming Details: महिला विश्व कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम, जिसकी कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने तीसरे मुकाबले में जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. यह मुकाबला विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो जीत के बाद भारतीय टीम का हौसला बुलंद है. दूसरी ओर लॉरा वोल्वार्ड की साउथ अफ्रीकी टीम भी न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी है. 

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है. श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में मजबूत स्थिति में है. कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स जैसे बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन स्मृति मंधाना की बल्लेबाजी फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह मुकाबला भारत के लिए टेबल टॉपर बनने का शानदार मौका है.

साउथ अफ्रीका से भारत को मिल सकती है कड़ी चुनौती

साउथ अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद न्यूजीलैंड को हराकर शानदार वापसी की है. कप्तान लॉरा वोल्वार्ड और मारिजाने कैप जैसी खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौती पेश कर सकती हैं. साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी में मसाबाता क्लास और आयाबोंगा खाका जैसे नाम भारत के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. 

कब और कहां होगा मुकाबला?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप 2025 का यह मुकाबला 9 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को खेला जाएगा. यह मैच विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में होगा. टॉस दोपहर 2:30 बजे होग और मैच दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा.

कैसे देखें लाइव प्रसारण?

भारतीय प्रशंसक इस रोमांचक मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग  जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. 

दोनों टीमों की स्क्वाड

भारत महिला: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, एन. श्री चरणी, उमा छेत्री.

साउथ अफ्रीका महिला: लॉरा वोल्वार्ड (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, सुने लूस, मारिजाने कप, एनेके बोश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायन, नादिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास, आयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसेन, नॉनडुमिसो शंगासे, कराबो मेसो, तुमी सेखुखुने.