Women's World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी ताकि लगातार तीसरी जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर सके. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अब तक दो मैचों में जीत दर्ज की है लेकिन प्रदर्शन में अभी वह स्थिरता नहीं दिखी, जिसकी उम्मीद फैंस को है. विशाखापट्टनम में 11 साल बाद वापसी कर रही भारतीय टीम इस बार अपने प्रदर्शन को और निखारने की कोशिश करेगी.
भारतीय महिला टीम ने महिला विश्व कप 2025 में अपने पहले दो मैच जीते हैं लेकिन दोनों ही मुकाबलों में टीम को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. श्रीलंका के खिलाफ भारत ने एक समय 6 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाई. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई.
दक्षिण अफ्रीकी टीम इस टूर्नामेंट में मिला-जुला प्रदर्शन कर रही है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में उनकी टीम मात्र 69 रनों पर सिमट गई थी लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए उन्होंने जीत हासिल की. भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड हाल के समय में अच्छा नहीं रहा है. पिछले पांच मुकाबलों में भारत ने उन्हें हर बार हराया है. ऐसे में प्रोटियाज टीम इस बार इतिहास बदलने की कोशिश करेगी.
भारत महिला: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका ठाकुर/श्री चरणी.
दक्षिण अफ्रीका महिला: तजमिन ब्रित्स, लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), सुने लूस, मारिजाने कैप, अनेके बोश, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायन, नादिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास, आयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.
विशाखापट्टनम की पिच पहले आईपीएल में रनों की बौछार के लिए जानी जाती थी लेकिन इस बार हालात कुछ अलग हैं. पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलने की उम्मीद है. 270 रनों का स्कोर इस पिच पर औसत माना जा रहा है, जो टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर हो सकता है. मौसम की बात करें तो, मैच से दो दिन पहले बारिश की संभावना थी, जिसके कारण खेल में रुकावट आ सकती है. बारिश होने पर डकवर्थ-लुईस नियम (DLS) का इस्तेमाल हो सकता है.