menu-icon
India Daily

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगा तापमान; हिमाचल में शीतलहर और बर्फबारी जारी, बदलेगा मौसम का मिजाज

Delhi NCR Weather: मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में दिन का तापमान अगले सप्ताह में 35 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है. दिन में धूप और रात में हल्की ठंड का अनुभव होगा. मौसम साफ रहेगा और बादल कम होंगे.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Delhi NCR Weather
Courtesy: Pinterest

Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में मौसम अपना जगब-गजब रुप दिखा रहा है. तेज बारिश के बाद ठंड ने कंपाना शुरु कर दिया है. लेकिन ये क्या मौसम विभाग ने फिर से एक नई चेतावनी जारी किया है. अगले एक हफ्ते में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा और धूप का असर बढ़ेगा. बुधवार को दिनभर सूरज और बादलों के बीच आंख-मिचौली का खेल जारी रहा, लेकिन बारिश नहीं हुई. गुरुवार को भी आसमान साफ रहने और धूप बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जो 14-15 अक्टूबर तक बनी रहेगी.

धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होगी और दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीतलहर और बर्फबारी जारी है. कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति जिले के ऊंचे इलाकों में हुई बर्फबारी ने मौसम को और ठंडा कर दिया है. गोंधला में 30 सेंटीमीटर, केलांग में 15 सेंटीमीटर, हंसा में 5 सेंटीमीटर और कुकुमसेरी में 3.2 सेंटीमीटर बर्फ गिरी.

भारी बारिश से ठंडक 

मनाली-लेह मार्ग बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हो गया, और लेह की ओर जाने वाले वाहनों को दारचा में रोक दिया गया. निचले और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई भारी बारिश ने ठंडक बढ़ा दी. नैनादेवी में 132.6 मिमी, सोलन में 124.2 मिमी और अन्य क्षेत्रों में भी पर्याप्त बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान दिया है. मानसून सीजन के बाद हिमाचल में रिकॉर्ड बारिश ने न केवल मौसम को ठंडा किया, बल्कि कई क्षेत्रों में जनजीवन को प्रभावित किया.

दिल्ली-NCR में तापमान का बढ़ना

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में दिन का तापमान अगले सप्ताह में 35 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है. दिन में धूप और रात में हल्की ठंड का अनुभव होगा. मौसम साफ रहेगा और बादल कम होंगे.

हिमाचल में बर्फबारी और शीतलहर

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी लगातार जारी है. गोंधला में 30 सेंटीमीटर तक बर्फ गिरी, जबकि निचले क्षेत्रों में भारी बारिश हुई. इसके कारण कई मार्ग अवरुद्ध हो गए और स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच उत्साह और चिंता दोनों देखी गई.

बारिश और ठंडक का प्रभाव

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में हिमाचल में दर्ज बारिश सामान्य से 625 प्रतिशत अधिक रही. इससे न्यूनतम तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री नीचे और अधिकतम तापमान 7-14 डिग्री कम दर्ज किया गया.