menu-icon
India Daily

Rajvir Jawanda Death: 31 लाख की BMW बनी राजवीर जवंदा का काल! कुछ दिन पहले सिंगर ने शेयर किया था ऐसा वीडियो

Rajvir Jawanda Death: पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का सड़क हादसे में निधन हो गया. BMW बाइक के शौकीन गायक का अपनी नई बाइक के साथ वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. फैंस भारत की खराब सड़कों और लापरवाह सिस्टम को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Rajvir Jawanda Death
Courtesy: Instagram (bmwkrishnamotorrad)

Rajvir Jawanda Death: पंजाबी संगीत जगत से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है. मशहूर सिंगर राजवीर जवंदा का 27 सितंबर 2025 को हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास एक सड़क हादसे में निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक, वह अपनी BMW R1250 GS एडवेंचर बाइक चला रहे थे, जब यह दर्दनाक हादसा हुआ. बाइक के शौकीन राजवीर ने हाल ही में इसी साल अगस्त में BMW R 1300 GS एडवेंचर – ऑप्शन 719 खरीदी थी, जिसकी कीमत लगभग 31 लाख रुपये बताई जा रही है.

सोशल मीडिया पर अब राजवीर जवंदा का अपनी नई बाइक के साथ वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं और अपनी लग्जरी बाइक को गर्व से दिखा रहे हैं. फैंस इस वीडियो को देखकर गमगीन हो गए हैं. कई लोगों ने इसे साझा करते हुए भारत की सड़क व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

सोशल मीडिया पर राजवीर जवंदा का वीडियो

वीडियो के वायरल होते ही लोग कमेंट सेक्शन में रिएक्ट करने के लिए कूद गए. एक यूजर ने लिखा, 'राजवीर जवंदा ने 31 लाख की नई BMW बाइक खरीदी. वह बहुत खुश थे और उन्होंने यह पल साझा किया. लेकिन भारत की सड़कों पर सुरक्षा शून्य है, चाहे आपके पास कितनी भी महंगी गाड़ी क्यों न हो. आपके पास कार भी हो, आप सड़कों पर सुरक्षित नहीं हैं. RIP भाई!'

राजवीर की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. कई नेटिजन्स ने ट्वीट करते हुए सड़क सुरक्षा और भ्रष्ट सिस्टम को इस हादसे के लिए जिम्मेदार बताया है. एक फैन ने लिखा, 'और हमारी सड़कों पर चाहे कितनी भी मौतें क्यों न हों, सख्त लाइसेंसिंग प्रक्रिया और यातायात कानूनों के उचित पालन के साथ हमारी सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए अभी भी कोई प्रयास नहीं किया गया है.'

दूसरे यूजर ने ट्वीट किया, 'पिंजौर-नालागढ़ राजमार्ग की दयनीय स्थिति और भ्रष्टाचार के बारे में कोई बात क्यों नहीं कर रहा है @NHAI_Official, जिसकी वजह से एक सिंगर की जान चली गई. यह कोई दुर्घटना नहीं, भ्रष्ट एजेंसियों द्वारा की गई हत्या है.' वहीं एक और नेटिजन ने लिखा, 'मैं उन्हें नहीं जानता, लेकिन फिर भी दुखी हूं. हमें खुद पर शर्म आनी चाहिए कि हम अपने लोगों को अच्छी सड़कें नहीं दे पा रहे हैं.'

खराब सड़कें या लापरवाह सिस्टम?

यह हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर गया है कि भारत में सड़क सुरक्षा की स्थिति कितनी चिंताजनक है. हर साल हजारों लोग सड़कों की खराब हालत या यातायात नियमों की अनदेखी की वजह से अपनी जान गंवाते हैं. राजवीर जवंदा का यह हादसा भी उसी लापरवाही की एक और मिसाल बन गया है, जिसने एक होनहार कलाकार को समय से पहले हमसे छीन लिया.

राजवीर जवंदा का अंतिम संस्कार 9 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को उनके पैतृक गांव पोना (जिला लुधियाना) में किया जाएगा. इस दुखद खबर के बाद पूरे पंजाब में शोक की लहर दौड़ गई है. कई पंजाबी कलाकारों और फैंस ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया.