Rajvir Jawanda Death: पंजाबी संगीत जगत से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है. मशहूर सिंगर राजवीर जवंदा का 27 सितंबर 2025 को हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास एक सड़क हादसे में निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक, वह अपनी BMW R1250 GS एडवेंचर बाइक चला रहे थे, जब यह दर्दनाक हादसा हुआ. बाइक के शौकीन राजवीर ने हाल ही में इसी साल अगस्त में BMW R 1300 GS एडवेंचर – ऑप्शन 719 खरीदी थी, जिसकी कीमत लगभग 31 लाख रुपये बताई जा रही है.
सोशल मीडिया पर अब राजवीर जवंदा का अपनी नई बाइक के साथ वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं और अपनी लग्जरी बाइक को गर्व से दिखा रहे हैं. फैंस इस वीडियो को देखकर गमगीन हो गए हैं. कई लोगों ने इसे साझा करते हुए भारत की सड़क व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
वीडियो के वायरल होते ही लोग कमेंट सेक्शन में रिएक्ट करने के लिए कूद गए. एक यूजर ने लिखा, 'राजवीर जवंदा ने 31 लाख की नई BMW बाइक खरीदी. वह बहुत खुश थे और उन्होंने यह पल साझा किया. लेकिन भारत की सड़कों पर सुरक्षा शून्य है, चाहे आपके पास कितनी भी महंगी गाड़ी क्यों न हो. आपके पास कार भी हो, आप सड़कों पर सुरक्षित नहीं हैं. RIP भाई!'
Rajvir Jawanda when he bought new BMW bike worth 31 lakh.
He was very happy at that he shared this moment 🫡
But the safety on roads of india is zero it doesn't matter how costly vehicle do you have.
You're not safe on the roads even you have car.
RIP Brother ! pic.twitter.com/vcokXxH1Yr— ɢᴜʀᴘʀᴇᴇᴛ ꜱɪɴɢʜ ᴍᴀᴀɴ (@iamgurpreetmaan) October 8, 2025Also Read
- IND W vs SA W: साउथ अफ्रीका को हराकर टेबल टॉपर बनना चाहेगी टीम इंडिया, कब-कहां और कैसे देखें जोरदार टक्कर
- बदन पर न के बराबर कपड़े...दर्द से निकल रही थी चीख; कानपुर पटाखा ब्लास्ट में झुलसी महिला मांग रही थी मदद, देख नहीं पाएंगे वीडियो
- BMW से रेस का शौक पड़ा महंगा! डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार पोर्श, वीडियो में देखें कैसे मलबे में तब्दील हुई लग्जरी कार
राजवीर की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. कई नेटिजन्स ने ट्वीट करते हुए सड़क सुरक्षा और भ्रष्ट सिस्टम को इस हादसे के लिए जिम्मेदार बताया है. एक फैन ने लिखा, 'और हमारी सड़कों पर चाहे कितनी भी मौतें क्यों न हों, सख्त लाइसेंसिंग प्रक्रिया और यातायात कानूनों के उचित पालन के साथ हमारी सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए अभी भी कोई प्रयास नहीं किया गया है.'
दूसरे यूजर ने ट्वीट किया, 'पिंजौर-नालागढ़ राजमार्ग की दयनीय स्थिति और भ्रष्टाचार के बारे में कोई बात क्यों नहीं कर रहा है @NHAI_Official, जिसकी वजह से एक सिंगर की जान चली गई. यह कोई दुर्घटना नहीं, भ्रष्ट एजेंसियों द्वारा की गई हत्या है.' वहीं एक और नेटिजन ने लिखा, 'मैं उन्हें नहीं जानता, लेकिन फिर भी दुखी हूं. हमें खुद पर शर्म आनी चाहिए कि हम अपने लोगों को अच्छी सड़कें नहीं दे पा रहे हैं.'
यह हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर गया है कि भारत में सड़क सुरक्षा की स्थिति कितनी चिंताजनक है. हर साल हजारों लोग सड़कों की खराब हालत या यातायात नियमों की अनदेखी की वजह से अपनी जान गंवाते हैं. राजवीर जवंदा का यह हादसा भी उसी लापरवाही की एक और मिसाल बन गया है, जिसने एक होनहार कलाकार को समय से पहले हमसे छीन लिया.
राजवीर जवंदा का अंतिम संस्कार 9 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को उनके पैतृक गांव पोना (जिला लुधियाना) में किया जाएगा. इस दुखद खबर के बाद पूरे पंजाब में शोक की लहर दौड़ गई है. कई पंजाबी कलाकारों और फैंस ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया.