menu-icon
India Daily

बदल गई World Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख, जानें अब कब खेला जाएगा महामुकाबला

India vs Pakistan World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे विश्वकप 2023 को लेकर बड़ी अपडेट आई है जिसके तहत 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच की तारीख बदल दी गई है.

auth-image
Edited By: Vineet Kumar
बदल गई World Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख, जानें अब कब खेला जाएगा महामुकाबला

India vs Pakistan World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे विश्वकप 2023 को लेकर बड़ी अपडेट आई है जिसके तहत 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच की तारीख बदल दी गई है. अब यह मैच 15 के बजाय 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा. बीसीसीआई ने यह फैसला प्रदेश में होने वाले नवरात्रि के जश्न को देखते हुए लिया है.

अब इस तारीख को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह फैसला आईसीसी की सहमति के बाद लिया है. बीसीसीआई ने इसके तहत ही शेड्यूल में भी कुछ बदलाव किया है जिसकी आधिकारिक विज्ञप्ति बोर्ड जल्द ही रिलीज कर सकता है. पुराने शेड्यूल के अनुसार 14 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान के साथ ही बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच का डबल हेडर खेला जाना था.

इस वजह से बदलनी पड़ी तारीख

हालांकि अब इसमें भी बदलाव देखा जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों मैचों को एक दिन आगे यानि कि 15 अक्टूबर को आयोजित कराया जा सकता है. गौरतलब है कि भारत में 15 अक्टूबर से 9 दिन तक चलने वाले महापर्व नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है जिसके उपलक्ष्य में गुजरात में गरबा का आयोजन किया जाता है. ऐसे में भारत-पाकिस्तान मैच के दिन बहुत ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद थी.

सुरक्षा के लिहाज से पहले ही मिली थी चेतावनी

सुरक्षा एजेंसियों ने इसको लेकर बोर्ड को सावधान रहने की चेतावनी दी थी और अब इसी की वजह से बीसीसीआई ने भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख में बदलाव किया है. नवरात्रि के बाद भारतीय टीम दीपावली और छठ त्योहार के दौरान भी अपने मैच खेलती नजर आएगी.

बीसीसीआई की ओर से जारी किया गया 2023 विश्वकप में भारतीय टीम का नया शेड्यूल

तारीख मैच जगह
8 अक्टूबर भारत vs ऑस्ट्रेलिया चेन्नई
11 अक्टूबर भारत vs अफगानिस्तान दिल्ली
14 अक्टूबर भारत vs पाकिस्तान अहमदाबाद
19 अक्टूबर भारत vs बांग्लादेश पुणे
22 अक्टूबर भारत vs इंग्लैंड लखनऊ
2 नवंबर भारत vs नीदरलैंड्स मुंबई
5 नवंबर भारत vs साउथ अफ्रीका कोलकाता
11 नवंबर भारत vs श्रीलंका बेंगलुरु

इसे भी पढ़ें- अगर डेडलाइन पर नहीं भरा ITR तो फिक्र नहीं, जानें कैसे बच सकते हैं कार्रवाई से