menu-icon
India Daily

AUS vs SA: टिम डेविड ने पहले टी20 मैच में तोड़ा डेविड वॉर्नर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड, बनें नए 'SIX' किंग

डेविड ने ऑस्ट्रेलियाई पारी में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया, उन्होंने 7.4 ओवर में 75/6 के स्कोर पर खराब शुरुआत के बाद टीम को संभाला. उन्हें बेन ड्वार्शुइस का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 19 गेंदों पर 17 रन बनाए और दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 59 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 178 रन तक पहुंच गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
AUS vs SA
Courtesy: Social Media

AUS vs SA:  टिम डेविड ने रविवार को डार्विन के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले टी20 मैच में 52 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. पारी में आठ छक्के लगाए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड छह छक्कों का था, जो डेविड वार्नर ने 2009 में मेलबर्न में 89 रनों की पारी खेलकर बनाया था.

डेविड हसी ने जोहान्सबर्ग में 88 रनों की पारी खेलकर इसकी बराबरी की. सालों बाद 2023 में मिचेल मार्श ने डरबन के किंग्समीड में 79 रनों की पारी में छह छक्के लगाए, और उसके ठीक दो दिन बाद, ट्रैविस हेड ने उसी मैदान पर 91 रनों की पारी खेलकर यही कारनामा किया.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी20 पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्के

  • टिम डेविड - 52 गेंदों पर 83 रन, 4 चौके, 8 छक्के, औसत 159.61, डार्विन, 10 अगस्त 2025
  • डेविड वार्नर - 43 गेंदों पर 89 रन, 7 चौके, 6 छक्के, SR 206.97, मेलबर्न, 11 जनवरी 2009
  • डेविड हसी - 44 गेंदों पर 88* रन, 5 चौके, 6 छक्के, SR 200.00, जोहान्सबर्ग, 27 मार्च 2009
  • मिशेल मार्श - 39 गेंदों पर 79* रन, 8 चौके, 6 छक्के, SR 202.56, डरबन, 1 सितंबर 2023
  • ट्रैविस हेड - 48 गेंदों पर 91 रन, 8 चौके, 6 छक्के, SR 189.58, डरबन, 3 सितंबर 2023
  • डेमियन मार्टिन - 56 गेंदों पर 96 रन, 7 चौके, 5 छक्के, SR 171.42, ब्रिस्बेन, 9 जनवरी 2006
  • डेविड वार्नर - 40 गेंदों पर 77 रन, 6 चौके, 5 छक्के, SR 192.50, जोहान्सबर्ग, 6 मार्च 2016

टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया को बचाया

डेविड ने ऑस्ट्रेलियाई पारी में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया, उन्होंने 7.4 ओवर में 75/6 के स्कोर पर खराब शुरुआत के बाद टीम को संभाला. उन्हें बेन ड्वार्शुइस का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 19 गेंदों पर 17 रन बनाए और दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 59 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 178 रन तक पहुँच गया.

डेविड का फॉर्म शानदार रहा है. पिछले महीने ही उन्होंने किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक का रिकॉर्ड बनाया था , और जोश इंगलिस के 43 गेंदों में बनाए गए शतक को पीछे छोड़ दिया था. यह पारी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई थी, जहां उन्होंने सिर्फ़ 37 गेंदों में 11 छक्कों और छह चौकों की मदद से नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सेंट किट्स के वार्नर पार्क में छह विकेट से जीत हासिल की थी.