menu-icon
India Daily
share--v1

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, दिखाया बाहर का रास्ता

Asian Champions Trophy Hockey: भारत ने लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को 4-0 से करारी हार दी है. इस हार के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, दिखाया बाहर का रास्ता

नई दिल्ली. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2023 में लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. टीम इंडिया ने  पाकिस्तान को 4-0 से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रास्ता का दिखा दिया है. इस जीत के साथ भारत किसके साथ सेमीफाइनल में भिड़ेगा ये भी क्लियर हो गया.

यह भी पढ़ें- विश्व कप और एशिया कप के लिए ये हो सकती है भारत की टीम, इन दो खिलाड़ियों को लेकर सस्पेंस बरकरार

टॉप पर भारत
भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका था. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को हराना बेहद जरूरी था लेकिन उसे खुद ही हार का सामना करना पड़ा. भारत इस टूर्नामेंट में टॉप पर बना हुआ है. इस हार के साथ पाकिस्तान 5वें नंबर पर चला गया. टीम इंडिया की ओर से हरमनप्रीत ने दो गोल दागे, जबकि जुगराज सिंह और आकाशदीप सिंह ने टीम के लिए 1-1 गोल किया.

इस मुकाबले में भारत ने शुरुआत से बढ़त बनाई थी. पूरा का पूरा मुकाबला एकतरफा रहा. मैच के किसी भी पल पाकिस्तान ने ऐसा खेल नहीं दिखाया जिससे लगे कि भारतीय टीम दबाव में है. पहले हाफ में पाकिस्तान के पास गोल करने का सुनहरा मौका था लेकिन उसका फायदा विपक्षी टीम नहीं उठा पाई.

मैच का पहला गोल भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत ने दागा. पहला गोल करके टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली. अब तक टूर्नामेंट में कप्तान हरमनप्रीत 6 गोल दाग चुके हैं.

भारत ने अब तक खेले गए चार मुकाबलों में तीन जीत और 1 ड्रा के साथ नंबर वन पर बना है. अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला जापान से होगा. दूसरा सेमीफाइनल साउथ कोरिया और मलेशिया के बीच खेला जाएगा. सेमीफाइनल का मुकाबला जीतकर टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी.

फाइनल जीत सकता है भारत
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए भारत को सेमीफाइनल में प्रवेश कराया है. अगर टीम इंडिया ऐसे ही खेलती रही तो फाइनल जीतने से उसे कोई रोक नहीं सकता.

यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म! 25 अगस्त से शुरू हो जाएगी वर्ल्ड कप टिकटों की बिक्री, इस तारीख को मिलेगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का टिकट