menu-icon
India Daily

IND vs SA: 'कप्तान-कोच बदले लेकिन नहीं बदले हालात', वनडे में भारत हारा लगातार 20वां टॉस, जानें कब जीता था आखिरी बार?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत टॉस हार गया. इसी के साथ टीम इंडिया अब लगातार अपना 20वां टॉस हार चुकी है.

IND vs SA 2nd ODI
Courtesy: Grab from BCCI

रायपुर: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कप्तान केएल राहुल ने, जब सिक्का उछाला तो उम्मीद थी कि ये भारत के हक में गिरेगा. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत लिया.

पहले मैच में आराम करने के बाद प्रोटीज कप्तान टेम्बा बवुमा ने इस मुकाबले में वापसी की और उन्होंने टॉस को अपने नाम कर लिया. इसी के साथ भारत वनडे में लगातार 20वां टॉस हार गया. इस दौरान भारत का कोच बदल गया और कप्तान बदल गए लेकिन टीम इंडिया टॉस नहीं जीत सकी.

भारत लगातार हारा 20वां टॉस

रायपुर में भारत लगातार 20वां टॉस हार गया और क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले ये कभी नहीं हुआ. टीम इंडिया ने आखिरी बार कोई टॉस वनडे में वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जीता था.

उसके बाद से भारत कभी भी वनडे में टॉस नहीं जीत सका है. इससे पहले वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक बार टॉस हारने का रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम पर दर्ज था. उन्होंने लगातार 11 टॉस हारे थे लेकिन अब भारत 20 टॉस हार गया है.

कप्तान से लेकर बदले कोच

भारतीय टीम ने आखिरी बार रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जीता था. इसके बाद भारत ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया, जहां केएल राहुल ने कप्तानी की और वीवीएस लक्ष्मण कोच थे क्योंकि ये दौरा वर्ल्ड के ठीक बाद था और इसी वजह से हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया था.

उस दौरे पर भी भारत एक भी मुकाबले में टॉस नहीं जीत सका था. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज हुई और इसमें कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई, जबकि कोच के तौर पर गौतम गंभीर थे लेकिन भारत एक भी टॉस नहीं जीता. तो वहीं श्रीलंका में भी एक भी टॉस भारत नहीं जीत सका था.

चैंपियंस ट्रॉफी से लगातार हार

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के पांचों मुकाबलों में भी टॉस में जीत नहीं मिली और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया एक भी टॉस नहीं जीत सकी. अब भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 2 मैचों में टॉस हार गया है. इस दौरान भारत की कप्तानी रोहित शर्मा से लेकर केएल राहुल और शुभमन गिल ने की लेकिन भारत टॉस नहीं जीत सका.

Topics