मिताली राज के जन्मदिन पर जानें कितनी है उनकी नेटवर्थ?
Praveen Kumar Mishra
2025/12/03 10:34:45 IST
मिताली का जन्मदिन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज आज यानी 3 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं.
Credit: @BCCI (X)राजस्थान में जन्म
मिताली का जन्म 3 दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था और अब वे 43 साल की हो चुकी हैं.
Credit: @BCCI (X)2004 में डेब्यू
उन्होंने भारत के लिए 2004 में डेब्यू किया और 2022 तक अपनी सेवाएं टीम इंडिया को देती रहीं.
Credit: @BCCI (X)मिताली की नेटवर्थ
ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं कि उनकी नेटवर्थ कितनी है.
Credit: @BCCI (X)कितनी है नेटवर्थ
तमाम रिपोर्ट्स की मानें तो मिताली की नेटवर्थ करीब 40-45 करोड़ रुपए है और वे भारत की सबसे अमीर क्रिकेटर हैं.
Credit: Xकैसे करती हैं कमाई
मिताली अब संन्यास ले चुकी हैं और ऐसे में वे अब कमेंट्री और ब्रांड इनडोर्समेंट के जरिए कमाई करती हैं.
Credit: Xभारत के लिए 232 वनडे
उन्होंने भारत के लिए 232 वनडे मैचों में 7805 रन बनाए, जिसमें 7 शतक और 64 अर्धशतक शामिल हैं.
Credit: @BCCI (X)टी20 और टेस्ट करियर
इसके अलावा 89 टी20 मैचों में 2364 रन बनाए. तो वहीं 12 टेस्ट मैच में 1 शतक और 4 अर्धशतक के साथ 699 रन बनाए.
Credit: X