मिताली राज के जन्मदिन पर जानें कितनी है उनकी नेटवर्थ?
Praveen Kumar Mishra
03 Dec 2025
मिताली का जन्मदिन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज आज यानी 3 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं.
राजस्थान में जन्म
मिताली का जन्म 3 दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था और अब वे 43 साल की हो चुकी हैं.
2004 में डेब्यू
उन्होंने भारत के लिए 2004 में डेब्यू किया और 2022 तक अपनी सेवाएं टीम इंडिया को देती रहीं.
मिताली की नेटवर्थ
ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं कि उनकी नेटवर्थ कितनी है.
कितनी है नेटवर्थ
तमाम रिपोर्ट्स की मानें तो मिताली की नेटवर्थ करीब 40-45 करोड़ रुपए है और वे भारत की सबसे अमीर क्रिकेटर हैं.
कैसे करती हैं कमाई
मिताली अब संन्यास ले चुकी हैं और ऐसे में वे अब कमेंट्री और ब्रांड इनडोर्समेंट के जरिए कमाई करती हैं.
भारत के लिए 232 वनडे
उन्होंने भारत के लिए 232 वनडे मैचों में 7805 रन बनाए, जिसमें 7 शतक और 64 अर्धशतक शामिल हैं.
टी20 और टेस्ट करियर
इसके अलावा 89 टी20 मैचों में 2364 रन बनाए. तो वहीं 12 टेस्ट मैच में 1 शतक और 4 अर्धशतक के साथ 699 रन बनाए.