menu-icon
India Daily

ENG vs AUS: स्टीव स्मिथ के पास स्पेशल लिस्ट में शामिल होने का मौका, ब्रैडमैन के अलावा कोई दूसरा नहीं कर पाया ऐसा

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला गाबा में खेला जाना है. इस मुकाबले में कंगारु टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के पास इतिहास रचने का मौका है.

Steve Smith
Courtesy: X

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक बार फिर इतिहास बनाने की दहलीज पर खड़े हैं. एशेज 2025-26 सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 4 दिसंबर से ब्रिसबेन के मशहूर गाबा मैदान पर शुरू हो रहा है. 

इस मैच में अगर स्मिथ सिर्फ 64 रन बना लेते हैं, तो वह एशेज इतिहास के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. अभी तक यह कारनामा सिर्फ दो दिग्गज ही कर पाए हैं ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन और इंग्लैंड के जैक हॉब्स.

एशेज में 3500 रन क्लब में तीसरा नाम

एशेज क्रिकेट का सबसे पुराना और रोमांचक मुकाबला है. इस प्रतिद्वंद्विता में अब तक हजारों रन बने हैं लेकिन 3500 रन का आंकड़ा छूना बहुत बड़ी बात है. अभी यह रिकॉर्ड सिर्फ दो खिलाड़ियों के नाम है. सर डॉन ब्रैडमैन ने 5022 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड के जैक हॉब्स के नाम पर 3636 रन दर्ज हैं.

स्टीव स्मिथ अभी तक एशेज में 3486 रन बना चुके हैं. यानी सिर्फ 64 रन की जरूरत है. अगर वह यह मुकाम हासिल कर लेते हैं, तो वह तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे और सर डॉन ब्रैडमैन के साथ एक खास लिस्ट में जगह बना लेंगे.

पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में कप्तानी भी संभाल रहे स्मिथ

इस टेस्ट में नियमित कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण बाहर हैं. इसलिए स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान सौंपी गई है. स्मिथ पहले भी कई बार कप्तानी कर चुके हैं और टीम को अच्छे नतीजे दिलाए हैं. अनुभवी बल्लेबाज होने के साथ-साथ कप्तानी का दबाव भी उन पर है लेकिन स्मिथ ऐसी स्थितियों में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं.

स्मिथ का शानदार टेस्ट करियर

स्टीव स्मिथ ने साल 2010 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था. तब से अब तक उन्होंने 120 टेस्ट मैच खेले हैं और 214 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 36 शतक और 43 अर्धशतक जड़े हैं. कुल रन उनके नाम 10,496 हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 57 से ऊपर रहा है, जो अपने आप में गजब की निरंतरता दिखाता है.

एशेज में भी स्मिथ का रिकॉर्ड कमाल का है. वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मौजूदा खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं. गाबा उनका पसंदीदा मैदान भी रहा है, जहां वह अक्सर बड़े स्कोर करते हैं.