menu-icon
India Daily

LIVE IND vs SA 2nd ODI Live Score: रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका की शानदार जीत, भारत को 4 विकेट से हराया

IND vs SA 2nd ODI Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
IND vs SA 2nd ODI Live Score
Courtesy: IDL

रायपुर: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका की टीम ने 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट गंवाकर 170 रन से ज्यादा बना दिए हैं. इस समय क्रीज पर एडम मार्क्रम और मैथ्यू ब्रीट्ज़के है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट गंवाकर 358 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक जड़े. विपक्षी टीम की तरफ से जैंसन ने सर्वाधिक दो विकेट लिए. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बता दें कि टीम इंडिया इस मुकाबले में लगातार 20वां टॉस हार गई है.

भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. बता दें कि प्रोटीज के खिलाफ पहले मैच में विराट कोहली ने शतक, जबकि रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. 

10:12:53 PM

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से दी शिकस्त, काम न आई कोहली और गायकवाड़ की सेंचुरी

साउथ अफ्रीका ने 359 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया है और सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है. 

09:37:50 PM

अर्शदीप ने मैच में कराई भारत की वापसी, जॉन्सन को भेजा पवेलियन

यानसन का कैच पकड़ा गायकवाड़ ने. अर्शदीप ने बड़ी सफलता दिलाई है. भारत ने मैच में वापसी की है.

09:33:48 PM

पी कृष्णा ने ब्रीत्जके को किया आउट, SA को पांचवां झटका

विकेट मिली है प्रसिद्ध को, ब्रीत्जके ने रिव्यू मांगा. लेग स्टंप की लाइन में फुल गेंद, गिरने के बाद नीची रहती हुई अंदर आई, सीधे जाकर पैड पर लगी, अंपायर ने तुरंत आउट दिया था, रिव्यू बेकार गया साउथ अफ्रीका का

09:17:05 PM

ब्रेविस के रूप में दक्षिण अफ्रीका को लगा चौथा झटका, कुलदीप ने दिलाई सफलता

फुलर गेंद स्टंप पर जोर से मारने की कोशिश की थी, लेग साइड में स्लॉग किया और गेंद हवा में चली गई, लांग ऑन पर यशस्वी ने पकड़ा शानदार कैच. 

08:58:37 PM

साउथ अफ्रीका का स्कोर 250 के पार, ब्रिट्जके ने जड़ा अर्धशतक, मैच पर मजबूत हुई पकड़

बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं ब्रिट्जके और ब्रेविस, ब्रिट्जके ने जड़ा अर्धशतक

08:10:15 PM

हर्षित ने मार्क्रम को किया आउट, साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका

धीमी गति की शॉर्ट पिच गेंद, पुल का प्रयास लेकिन सीधे लांग ऑन के फील्डर के पास गई. हर्षित लगातार शॉर्ट गेंद और धीमी गति के मिश्रण के साथ गेंदबाजी कर रहे थे और इसमें मारक्रम फंस गए. 

07:48:12 PM

मार्क्रम को जीवनदान देना टीम इंडिया को पड़ा भारी

मार्क्रम को जीवनदान देना टीम इंडिया को भारी पड़ रहा है. उन्होंने 88 गेंदों में सेंचुरी बना दी है.

07:40:40 PM

साउथ अफ्रीका का स्कोर 150 के पार

साउथ अफ्रीका का स्कोर 150 रन के पार हो गया है. 25 ओवर में दो विकेट गंवाकर मेहमान टीम ये रन बनाए हैं.

07:22:33 PM

प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता

प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. वो 46 रन बनाकर आउट हुए.

07:08:13 PM

साउथ अफ्रीका का स्कोर 100 के पार

साउथ अफ्रीका का स्कोर 100 के पार हो गया है. 17.2 ओवर में एक विकेट खोकर ये रन बनाए.

06:41:36 PM

साउथ अफ्रीका का स्कोर 50 के पार

साउथ अफ्रीका का स्कोर 50 के पार हो गया है.10 ओवर में मेहमान टीम ने 1 विकेट गंवाकर ये स्कोर बनाया है.

06:15:29 PM

साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिरा

 साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिर गया है. क्विंटन डी कॉक 8 रन पर अर्शदीप सिंह का शिकार बने.

05:50:31 PM

साउथ अफ्रीका की पारी शुरू

साउथ अफ्रीका की पारी शुरू हो गई है. टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 359 रनों का लक्ष्य दिया है.

05:19:18 PM

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने रखा 359 रनों का लक्ष्य

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत ने पचास ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 358 रन बनाए.

05:06:26 PM

केएल राहुल की फिफ्टी

केएल राहुल ने कप्तानी भरी पारी खेलते हुए फिफ्टी जड़ दी है.

04:50:29 PM

टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार

टीम इंडिया का स्कोर 44वें ओवर में 300 के पार हो गया है. 

04:41:49 PM

टीम इंडिया का पांचवां विकेट गिरा

 टीम इंडिया का पांचवां विकेट गिर गया है. वाशिंगटन सुंदर 1 रन बनाकर रन आउट हो गए.

04:31:31 PM

विराट कोहली भी शतक जड़कर आउट

विराट कोहली भी शतक जड़कर आउट हो गए हैं. एनगिडी ने उनका विकेट लिया. 102 रन बनाकर कोहली ने अपना विकेट गंवाया.

04:23:01 PM

विराट कोहली ने 90 गेंदों में जड़ी सेंचुरी

विराट कोहली ने 90 गेंदों में जड़ी सेंचुरी जड़ी. रांची के बाद रायपुर में उन्होंने लगातार शतक जड़ा.

04:13:26 PM

गायकवाड़ सेंचुरी बनाकर हुए आउट

गायकवाड़ वनडे में पहली सेंचुरी बनाने के थोड़ी देर बाद ही आउट हो गए. उन्होंने 83 गेंदों में 105 रन बनाए.

04:04:52 PM

गायकवाड़ ने जड़ी सेंचुरी

 गायकवाड़ ने 77 गेंदों में सेंचुरी जड़ दी है. ये उनकी पहली वनडे सेंचुरी है.

03:44:26 PM

टीम इंंडिया का स्कोर 200 के पार

 टीम इंंडिया का स्कोर 30 ओवर में 200 के पार हो गया है.

03:23:44 PM

कोहली ने जड़ी शानदार फिफ्टी

गायकवाड़ के बाद विराट कोहली ने फिफ्टी जड़ी है.

03:19:56 PM

गायकवाड़ की फिफ्टी

ऋतुराज गायकवाड़ ने 52 गेंदों में फिफ्टी मार दी है. 24 ओवरों में टीम इंडिया का स्कोर 154/2 है.

02:51:02 PM

टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार

टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार हो गया है. 16.3 ओवर में टीम ने ये आंकड़ा छु लिया है.

02:44:46 PM

15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 96/2

15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 96/2 है. 

02:24:37 PM

जायसवाल हुए आउट

यशस्वी जायसवाल का आउट कर जैंसन ने भारत को दूसरा झटका दिया है. वो 22 रन बनाकर आउट हुए.

02:13:15 PM

टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार

टीम इंडिया का स्कोर 7 ओवर में 50 रन के पार हो गया है.

02:01:51 PM

रायपुर में रोहित शर्मा हुए ऑउट

रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए. रोहित 8 गेंदों पर 14 रन बनाकर ऑउट हो गए.

01:34:47 PM

दूसरे वनडे में भारत की शुरु हुई बल्लेबाजी

रायपुर में टीम इंडिया की दूसरे वनडे मैच में बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है. भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर उतर चुके हैं.

01:10:58 PM

दूसरे वनडे के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडन मार्क्रम, टेम्बा बवुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जैंसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.

01:09:47 PM

दूसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.

01:08:48 PM

साउथ अफ्रीका में टेम्बा बवुमा की वापसी

साउथ अफ्रीका के लिए इस मुकाबले में कप्तान टेम्बा बवुमा की वापसी हो रही है. उन्हें पहले मैच में आराम दिया गया था.

01:03:27 PM

साउथ अफ्रीका का पहले गेंदबाजी करने का फैसला

साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

12:32:07 PM

रायपुर में होगा दूसरा वनडे मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए टॉस 1 बजे होना है, जबकि मैच की शुरुआत 1:30 बजे से होने वाला है.

Topics