menu-icon
India Daily

IND vs SA: रायपुर में इतिहास रचने की दहलीज पर रोहित शर्मा, ऐसा करने वाले बनेंगे मात्र चौथे भारतीय

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में इतिहास रच सकते हैं. रोहित को खास कारनामा करने के लिए 41 रनों की जरूरत है.

Rohit Sharma
Courtesy: BCCI (X)

रायपुर: भारतीय क्रिकेट के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा एक बहुत बड़े मुकाम से सिर्फ 41 रन दूर खड़े हैं. अगर वे ये रन वे बना लेते हैं, तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले वे सिर्फ चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. 

उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ही कर पाए हैं. अब रोहित शर्मा अगर 41 रन बना लेते हैं, तो वे खास कारनामा करने वाले मात्र चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे.

रोहित शर्मा के नाम 19,959 रन

रोहित के नाम अभी 503 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 19,959 रन हैं. उनका औसत 42.46 का है और उन्होंने 50 शतक व 110 अर्धशतक लगाए हैं. तीनों फॉर्मेट में लगातार अच्छा खेलते आए हैं. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 4,301 रन बनाए हैं. 

इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से 11,427 रन निकले हैं, जबकि हिटमैन ने टी20 फॉर्मेट में 4231 रन जड़े थे. हालांकि, अब वे टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वनडे में अभी भी भारतीय टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं.

20,000 रनों का खास क्लब

  • सचिन तेंदुलकर- 34,357 रन
  • विराट कोहली- 27,808 रन
  • राहुल द्रविड़- 24,064 रन

सबसे तेज 352 छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड

रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में रांची में 51 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान हिटमैन ने 3 छक्के जड़े थे. उन्होंने अपना 352वां वनडे छक्का जड़कर शाहिद अफरीदी के 351 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 

खास बात यह है कि अफरीदी ने यह रिकॉर्ड 369 पारियों में बनाया था, जबकि रोहित ने सिर्फ 269 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया. अब रायपुर में भी रोहित के पास इतिहास रचने का मौका है और वे 20,000 रन पूरे कर सकते हैं.

रायपुर में मौका

3 दिसंबर यानी आज ही रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे खेला जाएगा. इसमें रोहित शर्मा इतिहास रच सकते हैं.

अगर रोहित इस मैच में 41 या उससे ज्यादा रन बना लेते हैं, तो वे सचिन, कोहली और द्रविड़ के बाद 20,000 अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छूने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे.

Topics