क्रिस गेल के किस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है रोहित शर्मा की नजर?
Praveen Kumar Mishra
2025/12/03 10:05:59 IST
रायपुर में होगा मैच
भारत और साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे वनडे मैच के लिए बुधवार यानी आज एक-दूसरे का रायपुर में सामना करने वाली हैं.
Credit: @BCCI (X)गेल के रिकॉर्ड पर नजर
इस मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा की नजर क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर रहने वाली हैं.
Credit: @BCCI (X)अफरीदी का टूटा था रिकॉर्ड
रोहित ने हाल ही में रांची में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान वनडे क्रिकेट में शाहिद अफरीदी के सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा था.
Credit: @BCCI (X)5 छक्के दूर रोहित
रोहित अब वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और इसके लिए उन्हें 5 छक्कों की जरूरत है.
Credit: @BCCI (X)गेल के 328 छक्के
गेल ने वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर खेलते हुए 274 पारियों में 328 छक्के लगाए थे.
Credit: Xरोहित के 324 छक्के
रोहित शर्मा के नाम पर अब तक 188 पारियों में 324 छक्के हैं और उन्हें गेल को पछाड़ने के लिए बस 5 छक्कों की जरूरत है.
Credit: @BCCI (X)650 छक्कों का रिकॉर्ड
इसके अलावा 5 छक्के लगाने के साथ ही वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
Credit: @BCCI (X)