menu-icon
India Daily

ENG vs IND: मैनचेस्टर टेस्ट जीतने के लिए गंभीर-गिल प्लेइंग XI में करें ये बदलाव, क्या इस पूर्व क्रिकेटर की बात मानेंगे दोनों?

भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए टेस्ट मैचों के लिए रणनीति में बदलाव की सलाह दी है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत के प्रदर्शन और रणनीति पर खुलकर बात की.

auth-image
Edited By: Garima Singh
ajinkya rahane
Courtesy: x

ENG vs IND: भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए टेस्ट मैचों के लिए रणनीति में बदलाव की सलाह दी है. रहाणे, इस समय इंग्लैंड में हैं और लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भी मौजूद हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत के प्रदर्शन और रणनीति पर खुलकर बात की. उन्होंने मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल को सुझाव दिया कि मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए टीम में एक अतिरिक्त गेंदबाज को शामिल किया जाए. हालांकि भारत ने हींग्ले में पहला टेस्ट हारने के बाद ऑलराउंडरों पर भरोसा जताया, जिससे उनकी बल्लेबाजी लंबी और गेंदबाजी में विविधता आई, लेकिन लॉर्ड्स में 193 रनों का पीछा करने में असफलता ने कई सवाल खड़े किए.

रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी की तिकड़ी ने उपयोगी योगदान दिया, लेकिन रहाणे का मानना है कि 20 विकेट लेने के लिए एक विशेषज्ञ गेंदबाज की जरूरत है. उन्होंने कहा, “हम सभी जानते हैं कि चौथे और पांचवें दिन बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है. रन बनाना आसान नहीं है. इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन भारत ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने का मौका गंवाया. मुझे लगता है कि आगे बढ़ते हुए, भारत को एक अतिरिक्त गेंदबाज शामिल करना चाहिए, क्योंकि टेस्ट मैच और सीरीज जीतने के लिए 20 विकेट लेना जरूरी है.”

बेन स्टोक्स की फील्डिंग ने बदला खेल

रहाणे ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की शानदार फील्डिंग की तारीफ की, जिसने मैच का रुख मोड़ दिया. उन्होंने बताया, “फील्डर के लिए आराम से बैठना आसान होता है. लंच से पहले जब दो-तीन गेंदें बची हों, तो कोई भी ढीला पड़ सकता है. लेकिन स्टोक्स का गेंद पर हमला करना, एक हाथ से उसे उठाकर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन-आउट करना—यह वह पल था, जिसने इंग्लैंड को मैच में वापस ला दिया.” रहाणे ने बताया कि उस समय भारत का स्कोर 40/1 था, लेकिन करुण नायर के आउट होने के बाद इंग्लैंड ने गेंदबाजी और फील्डिंग में शानदार सुधार दिखाया.

भारत के चूके हुए मौके

रहाणे ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार का विश्लेषण करते हुए कहा कि यह ऐसा मैच था, जिसे भारत जीत सकता था. उन्होंने केएल राहुल और ऋषभ पंत की साझेदारी की तारीफ की, लेकिन पहली पारी में 75-100 रन कम बनाने को हार का कारण बताया. रहाणे ने कहा, “यही टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती है. सभी 11 खिलाड़ी एक साथ आकर जीत की कोशिश करते हैं. इंग्लैंड ने शानदार जज्बा दिखाया और उन्हें इसका श्रेय देना होगा.”

कौन होगा अतिरिक्त गेंदबाज?

रहाणे ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह तेज गेंदबाज या स्पिनर को प्राथमिकता देंगे, लेकिन कुलदीप यादव को एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है. वाशिंगटन सुंदर ने लॉर्ड्स में चार विकेट लिए, जबकि नितीश रेड्डी ने तीन विकेट लेकर प्रभावित किया. अब सवाल यह है कि क्या भारत बल्लेबाजी को कमजोर किए बिना एक अतिरिक्त गेंदबाज को शामिल करेगा. मैनचेस्टर की परिस्थितियां इस फैसले में अहम भूमिका निभाएंगी.


Icon News Hub