Yash Dayal: आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. जयपुर के सांगानेर सदर थाने में उनके खिलाफ एक नाबालिग लड़की ने रेप का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता का दावा है कि यश ने क्रिकेट में करियर बनाने का लालच देकर दो साल तक उसका यौन शोषण किया. इससे पहले, गाजियाबाद में भी एक महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
जयपुर पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 17 साल की थी जब उसकी मुलाकात यश दयाल से एक आईपीएल मैच के दौरान हुई थी. यश ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने का वादा करके सितापुरा के एक होटल में बुलाया, जहां कथित तौर पर पहली बार यौन शोषण हुआ. पीड़िता का कहना है कि यह सिलसिला दो साल तक चला.
सांगानेर सदर थाने के SHO अनिल जयमाल ने बताया कि पीड़िता और यश की मुलाकात क्रिकेट के जरिए हुई थी. आईपीएल 2025 के दौरान जब यश जयपुर आए, तो उन्होंने पीड़िता को सितापुरा के एक होटल में बुलाया और फिर से उसका शोषण किया. लंबे समय तक भावनात्मक और मानसिक दबाव झेलने के बाद पीड़िता ने 23 जुलाई 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज की.
इससे पहले, गाजियाबाद की एक महिला ने यश दयाल पर शादी का झांसा देकर मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया था. महिला ने दावा किया कि वह पांच साल तक यश के साथ रिलेशनशिप में थी. उसने कहा कि यश ने उसे अपने परिवार से मिलवाया और शादी का भरोसा दिलाया लेकिन बाद में उसका इरादा बदल गया.
महिला ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि यश ने उससे पैसे लिए और कई अन्य महिलाओं के साथ भी उनके संबंध थे. उसने चैट, स्क्रीनशॉट और वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग को सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपा.