War 2 Trailer X Review: 25 जुलाई को रिलीज हुआ 'वॉर 2' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी कड़ी में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जबरदस्त टक्कर ने फैंस को काफी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है. यह फिल्म जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड डेब्यू है और ट्रेलर ने दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'वॉर 2' का ट्रेलर देख क्या बोली पब्लिक?
2 मिनट 39 सेकंड के इस ट्रेलर में ऋतिक रोशन अपने किरदार मेजर कबीर धालीवाल के रूप में और भी खतरनाक और दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं जूनियर एनटीआर का किरदार विक्रम एक घातक जासूस के रूप में सामने आया है, जिसकी स्क्रीन प्रेजेंस ने फैंस को हैरान कर दिया.
ट्रेलर में हाई-वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस, तेज रफ्तार कार चेज और शानदार स्वॉर्ड फाइट सीन ने दर्शकों को बांधे रखा. कियारा आडवाणी ने भी अपने एक्शन अवतार और ग्लैमरस लुक से सभी का ध्यान खींचा, खासकर उनकी और ऋतिक की रोमांटिक केमिस्ट्री ने ट्रेलर को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया है.
Hrithik and Jr NTR entry in the action packed trailer
— सौरभ मिश्र (@Saurabh89851634) July 25, 2025
How did you like the WAR-2 trailer?#WAR2TrailerEurophia #JrNTR #HritikRoshan pic.twitter.com/7jGPECRHbH
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फैंस ने ट्रेलर की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, "ऋतिक और एनटीआर की टक्कर सिनेमा इतिहास रचने वाली है!" दूसरे यूजर ने कहा, "कियारा का एक्शन और ग्लैमर दोनों कमाल का है." ट्रेलर में डायलॉग्स और बैकग्राउंड म्यूजिक ने भी फैंस को दीवाना बना दिया. हालांकि कुछ यूजर्स ने वीएफएक्स और प्रोडक्शन क्वालिटी पर सवाल उठाए, लेकिन कुल मिलाकर ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.
OH THEY LOOK INSANE TOGETHER
— ✨️ (@daalchaawal_) July 25, 2025
[#HrithikRoshan • #KiaraAdvani • #WAR2TrailerEurophia • #War2Trailer] pic.twitter.com/9OwMefBs55
'वॉर 2' का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है और यह हिंदी, तेलुगु, और तमिल में रिलीज होगी. फिल्म में आशुतोष राणा और अनिल कपूर जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं. यह फिल्म न केवल एक एक्शन थ्रिलर है, बल्कि यह स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म 'अल्फा' के लिए भी मंच तैयार करती है. फैंस अब 14 अगस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब यह सिनेमाई धमाका बड़े पर्दे पर होगा.