menu-icon
India Daily

बारिश ने बिगाड़ा खेल, भारत-बांग्लादेश मुकाबला रद्द, अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब सबकी निगाहें 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले रोमांचक सेमीफाइनल पर टिकी हैं.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
BAN-W vs IND-W Match ndia daily
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: महिला वर्ल्ड कप 2025 का 28वां और आखिरी लीग मुकाबला रविवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मैच का नतीजा भारतीय प्रशंसकों के लिए निराशाजनक रहा, क्योंकि बारिश ने बीच में खलल डाला और मुकाबला अधूरा रह गया.

लगातार बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा. अब 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की धीमी शुरुआत

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यह फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने नहीं दिया.

बांग्लादेश ने निर्धारित 27 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 119 रन बनाए. बांगलादेश की तरफ से शर्मिन अख्तर ने सबसे अधिक 36 रन बनाए. निगार सुल्ताना (27 रन), मुर्शिदा खातून (25 रन) ने बनाए. भारतीय गेंदबाजों में राधा यादव ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट झटके.

बारिश के कारण बदला मैच का प्रारूप

मैच की शुरुआत ही बारिश की वजह से देर से हुई, जिसके कारण इसे शुरू में 43-43 ओवर का कर दिया गया था. लेकिन बीच में फिर से बारिश होने लगी, जिससे मैच को घटाकर 27-27 ओवर का किया गया. जब भारत ने लक्ष्य का पीछा शुरू किया, तभी एक बार फिर बारिश ने खेल बिगाड़ दिया.

भारत की शानदार शुरुआत पर पानी फिरा

120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने तेज़ शुरुआत की. स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की जोड़ी ने पारी की जोरदार शुरुआत करते हुए पहले छह ओवर में ही टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 57 रन पहुंचा दिया था. ऐसा लग रहा था कि भारत कुछ ही ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लेगा, लेकिन तभी बारिश ने एक बार फिर मुकाबले में खलल डाल दिया. काफी देर तक इंतजार के बाद जब मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो अंपायरों ने मैच को नो रिजल्ट घोषित कर दिया.

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत तय

इस मुकाबले के रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. भारत के लिए यह परिणाम खास नुकसानदायक नहीं रहा, क्योंकि टीम पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ में आगे थी. इस नतीजे के साथ भारत ने अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली, जहां उसका मुकाबला अब 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा.