menu-icon
India Daily

IND vs AUS: बल्ले से टक की आवाज... नेट्स में लौट शुभमन गिल, इंजरी को लेकर तोड़ी चुप्पी-Video

शुभमन गिल ने कहा कि उन्हें पर्थ टेस्ट मिस करने का मलाल है. हालांकि उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की. भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था. गिल ने कहा कि पर्थ एकमात्र ऐसा मैदान है, जहां मैंने नहीं खेला है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Shubhman Gill
Courtesy: Social Media

पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी है. टीम के ओपनर शुभमन गिल ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है. पर्थ में खेले गए पहले मैच में गिल नहीं खेल पाए थे. उन्हें प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी थी. अब एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर जानकारी दी है. 

अंगूठे की चोट के कारण पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाने वाले भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने शनिवार से शुरू हो रहे मैच से पहले गुलाबी गेंद से अभ्यास किया. मैच से पहले शुक्रवार को नेट्स पर लौटने के बाद अपनी फिटनेस पर अपडेट दिया . बीसीसीआई द्वारा उनके एक्स हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में गिल ने कहा कि कोई भी गेंद जब बल्ले से लगती है, खासकर बल्ले के बीच में. आपको जो अहसास होता है, मैं उसी अहसास के लिए खेलता हूं. जब मुझे अपनी चोट के बारे में पता चला तो पहले कुछ दिनों तक मैं काफी उदास और थोड़ा निराश था.

पर्थ टेस्ट में नहीं खेल पाए थे गिल

शुभमन गिल ने कहा कि उन्हें पर्थ टेस्ट मिस करने का मलाल है. हालांकि उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की. भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था. गिल ने कहा कि पर्थ एकमात्र ऐसा मैदान है, जहां मैंने नहीं खेला है. जब हम पिछली बार आए थे, तो मैं वहां खेलने के लिए उत्सुक था और यह एक ऐसा प्रतिष्ठित मैदान है. 

पिंक बॉल टेस्ट

नेट्स में गिल ने यश दयाल और आकाश दीप का सामना करते देखा गया. गिल की अनुपस्थिति में, देवदत्त पडिक्कल भारत के लिए तीसरे नंबर पर आए, लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. ये एक डे-नाइट मैच होगा.