menu-icon
India Daily

विराट या रोहित नहीं! मोईन अली ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का सबसे बेहतरीन प्लेयर

Moeen Ali: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोईन अली ने भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी का नाम लिया है. हालांकि, उन्होंने इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज को नहीं चुना है.

Virat Kohli Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Moeen Ali: इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर मोईन अली ने भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गजों विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए एक अलग खिलाड़ी को भारत का सबसे शानदार क्रिकेटर बताया है. मोईन ने अपनी पसंद के तौर पर केएल राहुल का नाम लिया और उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना. 

मोईन अली ने हाल ही में बियर्ड विफोर विकेट पॉडकास्ट पर बात की. इस दौरान उन्होंने केएल राहुल की जमकर तारीफ की. मोईन अली ने कहा कि लोग शायद यह नहीं समझते कि केएल राहुल कितने शानदार खिलाड़ी हैं. मोईन ने राहुल की तुलना इंग्लैंड के जो रूट, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गजों से की. उनके मुताबिक राहुल न सिर्फ एक शानदार ओपनर हैं बल्कि उनकी बल्लेबाजी में गजब की संतुलन और तकनीक दिखती है.

मोईन अली ने की केएल राहुल की तारीफ

मोईन ने कहा, "मुझे लगता है कि केएल राहुल को लोग उतना समझ नहीं पाते जितना उन्हें समझना चाहिए. जब केएल राहुल ओपनिंग करने आते हैं, तो उस समय उनकी बल्लेबाजी देखने लायक होती है. वह पिछले इंग्लैंड दौरे पर शानदार थे और इस बार भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया."

इंग्लैंड दौरे पर राहुल का जलवा

पिछले इंग्लैंड दौरे पर केएल राहुल ने भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाई. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को मजबूत शुरुआत दी. राहुल ने 532 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे. राहुल का इस दौरान औसत 53.20 रहा, जो उनकी निरंतरता को दर्शाता है.

मोईन ने राहुल की तकनीक की तारीफ करते हुए कहा कि वह क्रीज पर बहुत संतुलित रहते हैं और स्विंग गेंदों को खेलने में उनकी महारत बेमिसाल है. मोईन ने यह भी कहा कि राहुल को थोड़ा और खुलकर खेलने की जरूरत है, लेकिन कुल मिलाकर वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं.

राहुल का अनोखा अंदाज

मोईन ने यह भी बताया कि राहुल की बल्लेबाजी में एक खास बात है. वह न सिर्फ तेजी से रन बनाते हैं, बल्कि लंबी पारियां खेलने में भी माहिर हैं. इंग्लैंड में मुश्किल परिस्थितियों में भी राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को कई बार मुश्किल से निकाला. उनकी यह खासियत उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है.