menu-icon
India Daily

अभिमन्यु ईश्वरन को भारतीय टीम में मिलेगी परमानेंट जगह, गंभीर ने किया कंफर्म

Abhimanyu Easwaran: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अभिमन्यू ईश्वरन को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने उनके पिता से कंफर्म किया है कि वे ईश्वरन को प्लेइंग 11 में जगह देंगे.

 Abhimanyu Easwaran
Courtesy: Social Media

Abhimanyu Easwaran: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के लिए जल्द ही अच्छी खबर आने वाली है. उनके पिता रंगनाथन ईश्वरन ने हाल ही में खुलासा किया कि भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अभिमन्यु को जल्द ही प्लेइंग इलेवन में मौका देने का भरोसा दिलाया है. 

यह खबर अभिमन्यु के प्रशंसकों के लिए उत्साहजनक है, जो लंबे समय से उनकी प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ नायर और सुदर्शन का प्रदर्शन निराशाजक रहा था और इसके बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी.

गौतम गंभीर ने दिया भरोसा

रंगनाथन ईश्वरन ने विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में बताया कि गौतम गंभीर ने अभिमन्यु से बातचीत के दौरान उन्हें आश्वासन दिया है. गंभीर ने कहा, "तुम सही दिशा में मेहनत कर रहे हो. तुम्हें जल्द मौका मिलेगा और मैं तुम्हें एक-दो मैच के बाद बाहर नहीं करूंगा. तुम्हें लंबा मौका दिया जाएगा."

रंगनाथन ने आगे बताया कि कोचिंग स्टाफ ने भी अभिमन्यु को भरोसा दिलाया है कि उनकी मेहनत का फल जल्द मिलेगा. अभिमन्यु पिछले चार साल से भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए इंतजार कर रहे हैं और उन्होंने 23 साल तक कड़ी मेहनत की है.

इंग्लैंड सीरीज में नहीं मिला मौका

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अभिमन्यु को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. इस सीरीज में करुण नायर और साई सुदर्शन को नंबर तीन पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया, लेकिन दोनों खिलाड़ी मिलकर दस पारियों में केवल एक-एक अर्धशतक ही बना सके. रंगनाथन का मानना है कि इस दौरान अभिमन्यु को मौका दिया जाना चाहिए था, क्योंकि उनके पास ग्रीन विकेट पर खेलने का अच्छा अनुभव है.

ग्रीन विकेट पर अभिमन्यु का अनुभव

रंगनाथन ने बताया कि अभिमन्यु ने अपने करियर का लगभग 30% हिस्सा ईडन गार्डन्स जैसे ग्रीन विकेट पर खेला है. उन्होंने कहा, "अभिमन्यु को नंबर एक पर बल्लेबाजी का मौका मिलना चाहिए था. साई सुदर्शन के खिलाफ कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन बात यह है कि अभिमन्यु ग्रीन विकेट पर लंबी पारी खेलने में माहिर हैं. उनका रिकॉर्ड इस बात का सबूत है कि वह पारी को संभालने की क्षमता रखते हैं."