menu-icon
India Daily

ENG vs IND: जायसवाल की वजह से इंग्लैंड में डूबी टीम इंडिया की नैय्या! जानें क्यों अंग्रजों के खिलाफ सीरीज नहीं जीत सका भारत

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टेस्ट सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया. हालांकि, टीम इंडिया इस सीरीज को जीत सकती थी लेकिन कुछ गलतियों की वजह से वे सीरीज को अपने नाम नहीं कर सके.

Yashasvi Jaiswal
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हुई है. इस सीरीज को भारत ने ड्रॉ कराया और श्रृंखला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई है. हालांकि, इस सीरीज को टीम इंडिया अपने नाम कर सकती थी लेकिन भारत ने कुछ ऐसी गलतियां की, जो भारत पर भारी पड़ गई और सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई.

इस सीरीज में भारत के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन टीम इंडिया सीरीज को जीतने में कामयाब नहीं हो सकी. हालांकि, टीम इंडिया में सभी युवा खिलाड़ी मौजूद थे और ऐसे में भारत के लिए सीरीज ड्रॉ कराना बड़ी बात रही है. हालांकि, भारत के पास मौका था कि वे सीरीज जीत सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

भारत अपनी गलतियों की वजह से हारा सीरीज

टीम इंडिया ने इस सीरीज में ऐसी गलतियां की हैं, जिसकी वजह से उन्हें एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ रही. बता दें कि इस सीरीज में टीम इंडिया ने कुल 23 कैच ड्रॉप किया और इस वजह से टीम ट्रॉफी नहीं जीत सकी. भारत के कैच ड्रॉप करने का नतीजा यह रहा कि टीम इंडिया को अतिरिक्त 718 रन देने पड़े, जिसकी वजह से इंग्लैंड को फायदा हुआ और वे सीरीज को बराबरी पर समाप्त कर सके. इस सीरीज में भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक कैच छोड़े.

अगर इंग्लैंड की बात करें तो उन्होंने इस श्रृंखला में 17 कैच छोड़े, जिसकी वजह से इंग्लैंड को 587 रन ही देने पड़े. ऐसे में भारत के मुकाबले इंग्लैंड ने कम गलतियां की और इसी वजह से वे सीरीज को बराबर कर सके. 

भारत की अंतिम मुकाबले में शानदार जीत

बता दें कि टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही थी और ऐसे में सीरीज को बराबरी पर समाप्त करने के लिए अंतिम मुकाबले में जीत की जरूरत थी. ऐसे में टीम इंडिया ने मुकाबले को 6 रनों से अपने नाम किया और सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया.