menu-icon
India Daily

Syed Mushtaq Ali Trophy: 6,6,6,4,6...फायर हैं हार्दिक पांड्या, एक बार फिर खेली विस्फोटक पारी

Syed Mushtaq Ali Trophy: हार्दिक ने अपनी पारी में 5 छक्के और 3 चौके लगाए. उन्होंने त्रिपुरा के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. पांड्या की पारी के चलते बड़ौदा महज 11.2 ओवरों में मैच जीत गई. टारगेट का पीछा करते समय हार्दिक चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. उसके बाद 23 गेंदों मे तबातोड़ 47 रन बनाकर बड़ौदा को मैच जीत दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
HARDIK PANDYA
Courtesy: Social Media

Syed Mushtaq Ali Trophy: हार्दिक पांड्या विस्फोटक फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तूफान मचा दिया है. हार्दिक के बल्ले से एक और शानदर इनिंग निकली है. पांड्या ने एक बार फिर से विस्फोटक पारी खेलते हुए बड़ौदा को जीत दिलाई है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मुकाबले में त्रिपुरा के खिलाफ 47 रन की जोरदार पारी खेली. 

हार्दिक ने अपनी पारी में  5 छक्के और 3 चौके लगाए. उन्होंने त्रिपुरा के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. पांड्या की पारी के चलते बड़ौदा महज 11.2 ओवरों में मैच जीत गई. टारगेट का पीछा करते समय हार्दिक चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. उसके बाद 23 गेंदों मे तबातोड़ 47 रन बनाकर बड़ौदा को मैच जीत दिया. बड़ौदा की पारी के दौरान त्रिपुरा के लिए 10वां ओवर परवेज सुल्तान कर रहे थे. पांड्या ने सुल्तान के ओवर में चार छक्के और एक चौका लगाया. इस ओवर में 28 रन बने. 

खूब बोल रहा है हार्दिक का बल्ला

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार्दिक का बल्ला खुब बोल रहा है. लगभग हर मैच में वे रन बना रहे हैं. उन्होंने बड़ौदा के लिए पिछला मैच तमिलनाडु के खिलाफ खेला था. पांड्या ने इस मुकाबले में 69 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में हार्दिक ने 69 रनों की पारी खेली थी. इसके पहले उत्तराखंड के खिलाफ नाबाद 74 रन बनाए और एक विकेट भी लिया. 

मैच की बात करें तो इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मैच में त्रिपुरा ने पहले बैटिंक करने का फैसला किया और बोर्ड पर 109 रन लगाए. कप्तान मनदीप सिंह ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 40 गेंदों में 50 रन बनाए. बड़ौदा के लिए कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 2 विकेट, अभिमन्यू सिंह ने 3 विकेट लिए. जवाब में इस मैच को बड़ौदा ने 3 विकेट खोकर 11.2 ओवरों में जीत लिया.