menu-icon
India Daily

सबसे अनोखा मैच! कप्तान ने यूज किए 11 गेंदबाज, बस चलता तो कोच भी डालने आ जाता बॉल

यह पहली बार है जब किसी टी-20 मैच में किसी कप्तान ने नौ से अधिक गेंदबाजों का उपयोग किया है. दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपुर ने 8 विकेट पर 120 रन बनाए. इस टारगेट को दिल्ली ने आसानी से हासिल कर लिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Delhi captain Ayush Badoni
Courtesy: Social Media

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच में दिल्ली की टीम ने अपने सभी खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई. दिल्ली के नए-नए कप्तान बने आयुष बदोनी ने अपने सारे आप्शन यूज कर लिया. ये अनोखा मैच था. दरअसल दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने पहली बार मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ 11 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. यह टूर्नामेंट में पहली बार है जब किसी कप्तान ने अपनी टीम के सभी प्लेयर से गेंदबाजी कराई है. 

यह पहली बार है जब किसी टी-20 मैच में किसी कप्तान ने नौ से अधिक गेंदबाजों का उपयोग किया है. दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपुर ने 8 विकेट पर 120 रन बनाए. एक समय मणिपुर का स्कोर 41 रन पर 6 विकेट था, तभी कप्तान रेक्स सिंह (23) और विकेटकीपर शाह (32) ने सातवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की. दिल्ली के गेंदबाजों में मयंक रावत सबसे महंगे रहे, उन्होंने अपने तीन ओवरों में 31 रन दिए, जिसमें शाह ने तीन छक्के लगाए. 

विकेटकीपर-बल्लेबाज आर्यन अराना ने अपने एक ओवर में 14 रन दिए, जबकि आर्यन राणा ने 10 और हिम्मत सिंह 11 रन दिए.  दिल्ली के लिए, हर्ष त्यागी (2/11), दिग्वेश राठी (2/11), आयुष सिंह (1/11), आयुष बदोनी (1/8), और प्रियांश आर्य (1/2) विकेट लिए. 

आसानी जीत गई दिल्ली की टीम

दिल्ली ने ओपनर यश धुल नाबाद 59 की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत मणिपुर को पांच विकेट से हराया. एक समय दिल्ली का स्कोर 44 रन पर 4 विकेट था, लेकिन धुल ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने पहले मयंक रावत के साथ 40 रन की साझेदारी की और फिर आर्यन राणा के साथ 41 रन की साझेदारी करके दिल्ली को 18.3 ओवर में जीत दिलाई. दिल्ली टूर्नामेंट में अपराजित है क्योंकि उसने अपने पिछले मुकाबलों में जम्मू एवं कश्मीर को 35 रन से तथा हरियाणा को छह विकेट से हराया है.