menu-icon
India Daily

SSC Steno 2025 Exam Cancelled: एसएससी की एक और परीक्षा हो गई कैंसिल, आगे जानें कब मिलेगा मौका

एसएससी द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, 2025 से संबंधित कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं 6 से 8 अगस्त तक देश भर के 85 शहरों में फैले 157 केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
SSC Steno 2025 Exam Cancelled
Courtesy: Pinterest

SSC Steno 2025 Exam Cancelled: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड C, D पदों 2025 की पहली पाली की परीक्षा रद्द हो गई है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने बिहार के भागलपुर के सबौर स्थित महर्षि मेही ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर आज यह परीक्षा लिया जाना था. यह परीक्षा कथित तौर पर संबंधित परीक्षा केंद्र पर 'तकनीकी समस्याओं' के कारण रद्द की गई है. 'X' (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित एक अधिसूचना के अनुसार, 'कुछ परिचालन संबंधी चुनौतियों के कारण, नीचे दिए गए स्थान पर 08-08-2024 को निर्धारित स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा 2025 की पहली पाली को रद्द किया जाता है.'

इस प्रसारित सूचना में यह भी कहा गया है कि '08-08-2025 को उपर्युक्त स्थान पर पहली पाली में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को पुनः परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी, जिसकी तिथि यथासमय अधिसूचित की जाएगी.'

नोटिस में क्या है?

नोटिस में यह भी कहा गया है कि 'नई परीक्षा तिथि और स्थान उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से सूचित किया जाएगा. जान लें कि यह सूचना अभी तक SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध नहीं है. 

3.50 लाख से अधिक उम्मीदवारों का पंजीकरण

एसएससी द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, 2025 से संबंधित कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं 6 से 8 अगस्त तक देश भर के 85 शहरों में फैले 157 केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैं. पहले जारी नोटिस में, एसएससी ने दावा किया था कि 3.50 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने एसएससी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था और इन उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के दौरान उनके विकल्पों के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए थे. '79 प्रतिशत उम्मीदवारों को उनकी पहली / दूसरी / तीसरी पसंद का केंद्र सौंपा गया है. 

'एसएससी ने कहा था शेष उम्मीदवारों को पास के स्थानों में केंद्र आवंटित किए गए हैं और आवेदन पते और जिस शहर में इन उम्मीदवारों के संबंध में केंद्र सौंपे गए हैं, के बीच की औसत दूरी लगभग 220 किलोमीटर है.'