menu-icon
India Daily
share--v1

World Cup 2023: 'ऑस्ट्रेलिया के साथ ये तीन टीम होंगी सेमीफाइनलिस्ट', एडम गिलक्रिस्ट ने बताए नाम

ICC World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रह चुके एडम गिलक्रिस्ट ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए चार सेमीफाइनलिस्ट के नाम बताए हैं. उन्होंने अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के अलावा जिन तीन और टीमों के नाम लिए हैं, उनकी डिटेल्स जानकारी आप यहां पर जान सकते हैं.

auth-image
Antriksh Singh
World Cup 2023: 'ऑस्ट्रेलिया के साथ ये तीन टीम होंगी सेमीफाइनलिस्ट', एडम गिलक्रिस्ट ने बताए नाम

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भारत अपनी मेजबानी में दुनिया की टॉप-10 वनडे टीमों को खिलाने के लिए तैयार है. इसी बीच आस्ट्रेलिया के पूर्व महान विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अपने चार सेमीफाइनलिस्टों का खुलासा किया है.

वर्ल्ड कप 2023 के चार फाइनलिस्ट

गिलक्रिस्ट ने अहमदाबाद में एक प्रचार कार्यक्रम में कहा, "मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अन्य दो टीमें हैं."

गिलक्रिस्ट को पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया की पिछली सफलता को देखते हुए लगता है कि ये टीम वर्ल्ड कप में अपने बढ़िया चांस बना सकती है.

गिलक्रिस्ट ने कहा, "यह थोड़ा मुश्किल है कि कौन इसे (विश्व कप) जीतेगा, लेकिन मुझे लगता है कि संभवत: चार सेमीफाइनलिस्ट हैं."

गिलक्रिस्ट के चार सेमीफाइनलिस्ट की स्थिति

बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 सितंबर से शुरू होने जा रही है. ये सीरीज वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए अपनी तैयारियों को परखने का अंतिम मौका है. भारत ने एशिया कप 2023 में बहुत बढ़िया किया है और पाकिस्तान की टीम की स्थिति कुछ नहीं है. यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हारकर आ रही है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली हुए अपने फेवरेट सिंगर से 'नाराज', इंस्टाग्राम से किया अनफॉलो, क्या है ये मामला

एडम जम्पा और डेविड वार्नर पर क्या बोले गिलक्रिस्ट

गिलक्रिस्ट ने कहा कि एडम जम्पा के लिए भारत में अलग-अलग पिचों के साथ अलग-अलग परिस्थितियों पर कमाल दिखाने का मौका है और वह एक विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाज हैं.

ऑस्ट्रेलिया अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा करेगी. दिग्गज डेविड वार्नर को बल्लेबाजी क्रम में नीचे धकेलने के बारे में कुछ सुझाव आए हैं लेकिन गिलक्रिस्ट इस बात से ज्यादा इत्तेफाक नहीं रखते.

गिलक्रिस्ट ने कहा कि वार्नर ने दक्षिण अफ्रीका में कुछ मौकों पर दिखाया है कि वह आक्रामक और टॉप ऑर्डर में पहले की तरह ही प्रभावी हैं.  उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए शीर्ष क्रम में खेलना चाहिए और अगर वह वास्तव में अच्छा खेलते हैं तो विपक्षी को इससे डर लगेगा.