menu-icon
India Daily

'वेश्याओं पर पैसा लुटाया...अपनी फैमिली खुद बर्बाद कर दी' सोशल मीडिया पर I love you कहकर हसीन जहां का शमी पर फूटा गुस्सा

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने एक बार फिर सोशल मीडिया से शमी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में शमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार को खुद ही बर्बाद किया है. गौरतलब है कि हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने शमी को हर महीने ₹4 लाख भरण-पोषण के रूप में देने का आदेश दिया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
haseen jahan
Courtesy: web

मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच पिछले सात वर्षों से कानूनी लड़ाई चल रही है. अब एक नई इंस्टाग्राम पोस्ट में हसीन जहां ने “आई लव यू” से शुरू होकर, शमी पर ‘चरित्रहीन, स्वार्थी और निर्दयी’ होने के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि शमी ने उन्हें और उनकी बेटी को नुकसान पहुंचाने के लिए अपराधियों का सहारा लिया.

हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट की शुरुआत तो “आई लव यू” कहकर की, लेकिन आगे बेहद गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने लिखा, “हम सात साल से कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे हैं, आपने क्या पाया इससे? आपने अपनी खुद की फैमिली को बर्बाद कर दिया, क्योंकि आप चरित्रहीन, लालची और निर्दयी हैं” इसके साथ ही उन्होंने शमी पर हमला करते हुए कहा, “आपने हमें हर तरफ से हराने के लिए कितने अपराधियों को खरीदा? हमें मारने, बदनाम करने, परेशान करने के लिए आपने क्या कुछ नहीं किया.”

बेटी के भविष्य को लेकर उठाए सवाल

हसीन जहां ने अपने पोस्ट में लिखा कि जो पैसा उन्होंने इन सब में खर्च किया, वह अगर बेटी की पढ़ाई और भविष्य पर खर्च होता तो ज़्यादा अच्छा होता. उन्होंने कहा, “अगर वही पैसा आपने अपनी बेटी की शिक्षा, जीवन और भविष्य पर लगाया होता और मुझे एक अच्छी ज़िंदगी दी होती, तो क्या वह बेहतर नहीं होता?”

हाई कोर्ट का फैसला
 
गौरतलब है कि हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने मोहम्मद शमी को उनकी पत्नी और बेटी को ₹4 लाख मासिक भरण-पोषण देने का आदेश दिया है. इसमें ₹1.5 लाख पत्नी के लिए और ₹2.5 लाख बेटी के लिए तय किया गया है. यह आदेश न्यायमूर्ति अजय कुमार मुखर्जी की पीठ ने दिया. हसीन जहां ने पहले जिला सत्र न्यायालय द्वारा दिए गए उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें शमी को केवल ₹50,000 पत्नी और ₹80,000 बेटी को देने का आदेश था.

2018 से विवादों में है रिश्ता

हसीन जहां ने 2018 में मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना और यहां तक कि मैच फिक्सिंग जैसे आरोप लगाए थे. उन्होंने यह भी दावा किया था कि शमी ने एक पाकिस्तानी महिला से पैसे लिए थे और परिवार के खर्च के लिए उन्हें पैसा देना बंद कर दिया था.


गौरतलब है कि हसीन जहां शादी से पहले मॉडल थीं और कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयरलीडर भी रह चुकी हैं. उनकी शादी 2014 में हुई थी और 2015 में दोनों को एक बेटी हुई थी. हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान हसीन जहां के वकील ने बताया कि शमी की सालाना आय लगभग ₹7.19 करोड़ है, जो कि ₹60 लाख मासिक के करीब बैठती है. इस आधार पर उन्होंने अधिक भरण-पोषण की मांग की थी.