menu-icon
India Daily

केकेआर के कोच ने छोड़ी टीम, IPL 2025 में बुरी तरह पिटी फ्रैंचाइजी

सीजन खत्म होने के बाद से ही चंद्रकांत पंडित के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं और आखिरकार यह तय हो ही गया. पंडित को आईपीएल 2023 से पहले अगस्त 2022 में केकेआर का कोच नियुक्त किया गया था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
KKR coach
Courtesy: Social Media

तीन बार की इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को टूर्नामेंट के 2026 संस्करण में एक नया मुख्य कोच मिलेगा क्योंकि चंद्रकांत पंडित ने फ्रैंचाइज़ी छोड़ने और "नए अवसर" तलाशने का फैसला किया है. केकेआर का आईपीएल 2025 अभियान खराब रहा क्योंकि अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम 14 मैचों में से सिर्फ 5 जीत के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही.

सीज़न खत्म होने के बाद से ही चंद्रकांत पंडित के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं और आखिरकार यह तय हो ही गया. पंडित को आईपीएल 2023 से पहले अगस्त 2022 में केकेआर का कोच नियुक्त किया गया था. केकेआर ने 2024 में चंद्रकांत पंडित के कार्यकाल में टूर्नामेंट जीता. हालांकि, उस समय फ्रैंचाइज़ी के मेंटर गौतम गंभीर को ज़्यादातर श्रेय मिला.

केकेआर ने जारी किया बयान

केकेआर ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि चंद्रकांत पंडित ने नए अवसरों की तलाश करने का फैसला किया है और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच के रूप में आगे नहीं बढ़ेंगे. हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी हैं - जिसमें 2024 में केकेआर को टाटा आईपीएल चैंपियनशिप तक ले जाना और एक मजबूत लचीली टीम बनाने में मदद करना शामिल है. 

चंद्रकांत पंडित का पहला आईपीएल कार्यकाल

यह चंद्रकांत पंडित का पहला आईपीएल कार्यकाल था. वह केकेआर के पहले भारतीय मुख्य कोच भी थे. उन्होंने गेंदबाजी कोच भरत अरुण और सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ मिलकर काम किया. केकेआर के कोच के रूप में अपने पहले सीज़न में भी फ्रैंचाइज़ी प्लेऑफ़ में जगह बनाने में नाकाम रही थी. एकमात्र सफलता 2024 में मिली जब गंभीर मेंटर और श्रेयस अय्यर कप्तान थे.

2025 में केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा. हालांकि, यह ऑलराउंडर बल्ले और गेंद, दोनों से निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए, कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया. माना जा रहा है कि चंद्रकांत पंडित ने वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल करने में असाधारण भूमिका निभाई, क्योंकि वे उन्हें लंबे समय से जानते थे और मध्य प्रदेश में पहले भी उन्हें कोचिंग दे चुके थे.