menu-icon
India Daily

सच में हार्दिक पांड्या ने कर ली माहिका शर्मा से सगाई? पूजा करवाने वाले पंडित जी ने खोला पूरा सच

हार्दिक पांड्या और गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की पूजा और माहिका की उंगली पर दिखी बड़ी अंगूठी ने सगाई की अटकलों को हवा दे दी. लेकिन पूजा कराने वाले पंडित जी ने बताया कि यह सगाई की खबरों के पीछे क्या सच्चाई है.

babli
Edited By: Babli Rautela
सच में हार्दिक पांड्या ने कर ली माहिका शर्मा से सगाई? पूजा करवाने वाले पंडित जी ने खोला पूरा सच
Courtesy: Instagram

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने इस हफ्ते इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में उनका बेटा अगस्त्य पांड्या, गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा और उनकी प्रैक्टिस सेशन की झलकियां थीं. लेकिन इन तस्वीरों ने जितना ध्यान खींचा, उतना ही चर्चा का माहौल भी बना दिया.

दो चीजों ने इंटरनेट को सबसे ज्यादा उत्सुक किया. पहला, उनके घर पर की गई विशेष पूजा और दूसरा, माहिका की उंगली में दिखाई दी बड़ी डायमंड रिंग. जैसे ही तस्वीरें वायरल हुईं, फैंस ने अंदाजा लगा लिया कि यह पूजा उनकी सगाई से जुड़ी हो सकती है.

माहिका की रिंग ने बढ़ाई सगाई की चर्चा

फैंस ने तुरंत गौर किया कि माहिका शर्मा की उंगली पर एक बड़ा पत्थर जड़ा रिंग चमक रही थी. सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से सगाई की रिंग लग रही है. इंस्टाग्राम और X पर चर्चाएं शुरू हो गईं कि हार्दिक और माहिका ने शायद चुपचाप सगाई कर ली है. इन अफवाहों को तब और हवा मिली जब खबरें आईं कि पूजा की वजह शायद उनकी रिलेशनशिप से जुड़ी कोई बड़ी घोषणा हो सकती है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

पूजा को लेकर उठे सवालों के बाद, वह पंडित जी सामने आए जिन्होंने यह पूजा कराई थी. पंडित चंद्रशेखर जी ने अपने पोस्ट में साफ लिखा और बताया कि, 'दोस्तों और परिवार के साथ पूरी सेहत के लिए मंगलवार पूजा. हवन की अग्नि से आरोग्य, शांति और खुशहाली की ऊर्जा निकलती है. जो शांति और पूरी सेहत चाहता है, उसे पवित्र अग्नि में आहुति देनी चाहिए.' हालांकि, बाद में पंडित जी ने वह पोस्ट हटा दिया, लेकिन तब तक नेटिजन्स ने इसका स्क्रीनशॉट शेयर कर दिया था.

कपल की तरफ से अब भी क्यों साधी हुई है चुप्पी  

पूजा की असली वजह साफ हो चुकी है, लेकिन हार्दिक और माहिका ने सगाई की अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं किया है. दोनों ने न तो अफवाहों को खारिज किया है और न ही पुष्टि की है. यही वजह है कि फैंस अब भी मान रहे हैं कि जल्द कोई बड़ा ऐलान हो सकता है.