menu-icon
India Daily

Ashes 2025: इंग्लैंड पर टूटा मिचेल स्टार्क का कहर, टेस्ट करियर में पहली बार किया ये कारनामा

एशेज सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है और उन्होंने अपने करियर में पहली बार ऐसा किया है.

Mitchell Starc
Courtesy: X

पर्थ: एशेज सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन उनका यह फैसला उल्टा पड़ गया.

ऑस्ट्रेलिया की टीम में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाज नहीं थे. इससे कंगारु टीम की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर दिखाई दे रही थी लेकिन स्टार्क अकेले ही इंग्लिश टीम पर भारी पड़े और 7 विकेट लेकर विपक्षी टीम की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया.

मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर

पर्थ में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लिश टीम मिचेल स्टार्क के सामने घुटने टेकती हुई नजर आई. इंग्लैंड की टीम 172 रनों पर ऑलआउट हो गई और टीम पहली पारी में 200 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू पाई.

स्टार्क ने इस पारी में 7 विकेट हासिल किए और इंग्लैंड को 172 रनों पर समेट दिया. स्टार्क ने 12.5 ओवरों में 58 रन खर्च करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 4 मेडन ओवर भी डाले.

स्टार्क का बड़ा कारनामा

दरअसल, स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर का बेहतरीन स्पेल डाला है. इससे पहले उन्होंने कभी भी एक टेस्ट मैच की पारी में 7 विकेट अपने नाम नहीं किए थे लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है.

हैरी ब्रूक की शानदार बल्लेबाजी

इंग्लैंड के बल्लेबाज निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन हैरी ब्रूक ने दूसरी तरफ बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने 61 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकला.

ब्रूक के अलावा ओली पोप ने थोड़ा दम दिखाया और 58 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले. इन दोनों के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और इंग्लिश टीम 172 रनों पर सिमट गई.

डोगेट ने हासिल किए 2 विकेट

इस मुकाबले में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले ब्रेंडन डोगेट ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. तो वहीं कैमरून ग्रीन ने भी 1 विकेट अपने नाम किए. यही कारण रहा कि इंग्लिश टीम 200 के स्कोर को भी नहीं छू सकी.