menu-icon
India Daily

दिव्या खोसला कुमार ने मुकेश भट्ट की खोली पोल, लीक की प्राइवेट कॉल रिकॉर्डिंग, बॉलीवुड में मचा हड़कंप!

हाल ही में मुकेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दिव्या खोसला ने जानबूझकर अपनी फिल्म 'सावी' और आलिया भट्ट की 'जिगरा' को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी पैदा की थी. अब दिव्या ने मुकेश भट्ट को करारा जवाब दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Savi vs Jigra controversy
Courtesy: x

बॉलीवुड में एक नया बवाल खड़ा हो गया है. एक्ट्रेस-डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार ने गुरुवार रात इंस्टाग्राम पर फिल्ममेकर मुकेश भट्ट के साथ अपनी फोन कॉल की पूरी ऑडियों रिकॉर्डिंग पोस्ट कर दी. यह रिकॉर्डिंग सुनकर हर कोई हैरान है क्योंकि मुकेश भट्ट इसमें अपने ही पुराने बयान से पूरी तरह पलट जाते दिख रहे हैं.

दरअसल कुछ दिन पहले मुकेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दिव्या खोसला ने अपनी फिल्म 'सावी' और आलिया भट्ट की 'जिगरा' के बीच जानबूझकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी की थी. उनका दावा था कि यह सब पब्लिसिटी स्टंट था और दिव्या ने स्क्रीन्स छीनने का आरोप लगाकर ध्यान खींचने की कोशिश की. इस बयान से दिव्या काफी आहत हुईं. 

अब उन्होंने मुकेश भट्ट को फोन किया और पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर ली. ऑडियो में दिव्या सीधे पूछती हैं, 'आपने मेरे बारे में कहा कि मैंने पब्लिसिटी के लिए झूठी कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी की?' इस पर मुकेश भट्ट साफ इनकार करते हैं और कहते हैं, 'न मैंने किसी से कहा, न किसी ने मुझसे पूछा. यह सब वही लोग फैला रहे हैं जिनको अपना फायदा चाहिए. मैंने तो कुछ बोला ही नहीं.'

'मैं बहुत सदमे में हूं'

ऑडियो शेयर करते हुए दिव्या ने लंबा पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत सदमे में हूं. जो सच मैंने अभी जाना, वह परेशान करने वाला और दिल तोड़ने वाला है. मुझे लगा कि अब सच सबके सामने लाना जरूरी है. खासकर उन सभी कलाकारों और फैंस के लिए जो बॉलीवुड में लॉबिंग, गेटकीपिंग और पावर गेम की वजह से दबाए जाते हैं.'

'अब एक-एक करके सब बेनकाब करूंगी'

दिव्या ने आगे लिखा- 'यह सिर्फ मेरी लड़ाई नहीं है. यह हर उस कलाकार की लड़ाई है जिसे बिना वजह दबाया जाता है. मैं चुप नहीं रहूंगी. अब एक-एक करके सब बेनकाब करूंगी.' इस ऑडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं. कोई दिव्या के हिम्मत की तारीफ कर रहा है तो कोई कह रहा है कि प्राइवेट कॉल रिकॉर्ड करना गलत है. वहीं कई लोग बॉलीवुड के अंदरूनी पावर गेम और कैंपबाजी पर सवाल उठा रहे हैं. अब देखना यह है कि मुकेश भट्ट इस ऑडियो पर क्या जवाब देते हैं.