बिहार की इस हसीना ने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक दिखाया जलवा


Babli Rautela
2025/11/21 11:48:51 IST

नेहा शर्मा का जन्मदिन

    21 नवंबर 1987 को जन्मीं नेहा शर्मा आज अपना 38वां बर्थडे मना रही हैं. नेहा के जन्मदिन पर इन फिल्मों में देखें नेहा की वर्सेटाइल एक्टिंग का जादू.

Credit: Pinterest

36 डेज (SonyLIV)

    नेहा का रोल एक रहस्यमयी औरत का है, जिसके पीछे छिपे राज आपको रातों की नींद उड़ा देंगे. क्राइम-ड्रामा का शानदार मिश्रण, जो बिंज-वॉचिंग के लिए परफेक्ट है.

Credit: Pinterest

इलीगल (JioCinema/Amazon Prime Video)

    वकील निहारिका सिंह के किरदार में नेहा इतनी कन्विंसिंग हैं कि आपको लगेगा आप खुद ट्रायल में हैं.

Credit: Pinterest

तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (Disney+ Hotstar)

    2020 की ब्लॉकबस्टर में नेहा ने कमला देवी का रोल निभाया, जो शिवाजी महाराज की कहानी को और गहरा बनाती है.

Credit: Pinterest

यंगिस्तान (Amazon Prime Video)

    जैकी भगनानी के साथ रोमांटिक जर्नी, जहां नेहा एक साधारण लड़की बनकर दिल छू लेती हैं.

Credit: Pinterest

क्रुक (Amazon Prime Video)

    ऑस्ट्रेलियाई बैकग्राउंड में नेहा का रोल एक इंडियन गर्ल का, जो रेसिज्म और बदले की कहानी में फिट बैठता है. 2010 की कल्ट क्लासिक!

Credit: Pinterest

सोलो (Amazon Prime Video/YouTube)

    मलयालम एंथोलॉजी में नेहा का सेगमेंट एक कॉलेज स्टूडेंट अक्षरा का है, जो अनकहा प्यार दिखाता है.

Credit: Pinterest

मुबारकां (SonyLIV)

    अनिल कपूर-आर.माधवन की कॉमेडी में नेहा नफीसा कुरैशी के रोल में कॉन्फिडेंट वकील बनीं, जो डबल ट्विस्ट वाली शादी की स्टोरी में मसाला डालती हैं.

Credit: Pinterest
More Stories