menu-icon
India Daily

'वैलेंटाइन डे' पर मृणाल ठाकुर संग इश्क फरमाएंगे सिद्धांत चतुर्वेदी, 'दो दीवाने सहर' में का फर्स्ट लुक आउट

साल 2026 में आने वाले 'वैलेंटाइन डे' पर मृणाल ठाकुर संग सिद्धांत चतुर्वेदी इश्क फरमाने वाले हैं. जी हां 'दो दीवाने सहर' में का रोमांटिक फर्स्ट लुक आउट हो गया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Do Deewane Seher Mein
Courtesy: x

सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर आ रहे हैं और वो भी संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में.  फिल्म का नाम है- 'दो दीवाने सहर में'. बस नाम सुनते ही दिल में कुछ कुछ होने लगा ना? 21 नवंबर को फिल्म का धमाकेदार अनाउंसमेंट हुआ. इसके साथ एक 66 सेकंड का छोटा सा वीडियो भी आया जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो में सिद्धांत 'शशांक' बने हैं- थोड़ा शरारती, थोड़ा सरकारी, पूरा दीवाना.

वहीं मृणाल 'रोशनी' बनी हैं - हंसती हैं तो चांद भी शर्मा जाए. दोनों शहर की भीड़ में मिलते हैं, एक-दूसरे को चिढ़ाते हैं, नजरें चुराते हैं और फिर पता चलता है कि ये तो प्यार हो गया.वीडियो के आखिर में लिखा आता है – 'इम्परफेक्टली परफेक्ट प्रेम कहानी.' यानी ऐसा प्यार जो बिल्कुल परफेक्ट नहीं है, पर फिर भी दुनिया का सबसे हसीन प्यार है. 

आज के टाइम की कहानी है, लेकिन उसमें 90 के दशक वाला रोमांस और सुकून है. बिना ज्यादा ड्रामे के, बस दो आम लोग जो एक-दूसरे के लिए पागल हो जाते हैं. फिल्म 20 फरवरी 2026 को रिलीज होगी यानी ठीक वैलेंटाइन वीक में. अगले साल का वैलेंटाइन डे तो पहले से ही बुक हो गया. सिंगल्स भी थिएटर में जाकर सिगल्ड होकर आ जाएंगे.

'वैलेंटाइन डे' पर मृणाल ठाकुर संग इश्क फरमाएंगे सिद्धांत चतुर्वेदी

सिद्धांत ने कहा, 'भंसाली सर का नाम सुनते ही एक्टर का दिल धक-धक करने लगता है. शशांक मेरा अब तक का सबसे प्यारा रोल है.' मृणाल ने लिखा- 'रोशनी बनकर ऐसा लग रहा है जैसे मैंने खुद प्यार कर लिया हो. ये फिल्म हर उस इंसान के लिए है जो आज भी सच्चे प्यार पर यकीन करता है.'

फैंस हुए एक्साइटेड

भंसाली सर की फिल्मों में प्यार हमेशा बड़ा और भव्य होता है, लेकिन इस बार वो आम शहर के दो दीवानों की छोटी-सी लेकिन बहुत प्यारी कहानी सुना रहे हैं. म्यूजिक भी उनका ही होगा तो गाने तो वैसे भी दिल चुरा लेंगे. सोशल मीडिया पर फैंस पागल हो रहे हैं. एक ने लिखा- 'सिद्धांत-मृणाल की केमिस्ट्री तो स्क्रीन फाड़ देगी.', दूसरे ने कहा- 'भंसाली सर ने वैलेंटाइन 2026 के लिए गिफ्ट पैक कर दिया.'