Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज, रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब फैंस के मन में सवाल है कि क्या ये दोनों वनडे फॉर्मेट से भी जल्द अलविदा कह देंगे? 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर चर्चाएं तेज हैं.
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी और साफ किया कि इन दोनों खिलाड़ियों का भविष्य क्या होगा. बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे और टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऐसे में वे सिर्फ वनडे में खेलते हुए नजर आएंगे.
23 मई 2025 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने रोहित और कोहली के वनडे भविष्य पर बात की. उन्होंने कहा, “रोहित और विराट जैसे खिलाड़ी अपने करियर के फैसले खुद लेते हैं. अगर वे फिट हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो कोई उनसे यह नहीं कह सकता कि उन्हें कब रुकना है. 2027 वर्ल्ड कप अभी दूर है, और मुझे यकीन है कि दोनों अभी वनडे में बहुत कुछ दे सकते हैं.”
रोहित शर्मा ने 262 वनडे में 10,709 रन बनाए हैं, जिसमें 31 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय किया. दूसरी ओर, विराट कोहली ने 295 वनडे में 13,906 रन बनाए, जिसमें 50 शतक हैं, जो विश्व रिकॉर्ड है.
कोहली की 2019 वर्ल्ड कप में कप्तानी और 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का प्रदर्शन उनकी क्लास को दर्शाता है. दोनों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया, लेकिन वनडे में अभी खेल रहे हैं.
2027 वनडे वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, और नामीबिया में होगा. भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती, जिसमें रोहित और कोहली ने अहम भूमिका निभाई. गंभीर ने कहा कि अगले दो साल में भारत कई त्रिकोणीय सीरीज और द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा, जिसमें रोहित और कोहली की भूमिका अहम होगी.