Ollie Pope: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ओली पोप ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो न जो रूट, न केन विलियमसन और न ही विराट कोहली जैसे दिग्गज हासिल कर सके. 22 मई 2025 को जिम्बाब्वे के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए टेस्ट मैच में पोप ने अपनी आठवीं टेस्ट सेंचुरी जड़ी.
ये उनके करियर की आठ अलग-अलग टीमों के खिलाफ थी. यह टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी बल्लेबाज ने अपनी पहली आठ सेंचुरी आठ अलग-अलग देशों के खिलाफ बनाईं.
जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले गए एकमात्र टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 88 ओवर में 498/3 का विशाल स्कोर बनाया. ओली पोप ने 109 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. यह उनकी आठवीं टेस्ट सेंचुरी थी और खास बात यह है कि उनकी हर सेंचुरी अलग-अलग विरोधी टीमों के खिलाफ हैं.
इसमें साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और अब जिम्बाब्वे की टीम शामिल हो गई है. यह कारनामा टेस्ट क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुआ, जिसने पोप को डॉन ब्रैडमैन, सचिन तेंदुलकर, जो रूट और विराट कोहली जैसे दिग्गजों से आगे खड़ा कर दिया.
पोप ने अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी 2020 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गकेबरहा में बनाई थी, जब उन्होंने नाबाद 135 रन बनाए. इसके बाद 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटिंघम में 145, पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में 108, 2023 में आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 205, 2024 में भारत के खिलाफ हैदराबाद में 196, वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम में 121, श्रीलंका के खिलाफ द ओवल में 103 और अब 2025 में जिम्बाब्वे के खिलाफ सेंचुरी बनाई. हर शतक अलग-अलग मैदानों पर और अलग-अलग विरोधियों के खिलाफ आया, जो उनकी अनुकूलन क्षमता को दर्शाता है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में इंग्लैंड के टॉप-3 बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया. बेन डकेट ने 100 गेंदों में 140 रन बनाए, जबकि जैक क्रॉली ने 171 गेंदों में 124 रन की पारी खेली. पोप ने 137 रनों की साझेदारी क्रॉली के साथ की और इंग्लैंड को 400 रनों के पार पहुंचाया.