menu-icon
India Daily

‘किसी के पास हक नहीं…’, रोहित-विराट के अचानक टेस्ट से संन्यास लेने पर गंभीर ने तोड़ी चुप्पी

Gautam Gambhir: रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद तरह-तरह की चर्चा होने लगी. इसके बाद अब हेड कोच गौतम गंभीर ने इसको लेकर चुप्पी तोड़ी है और उनका कहना है कि ये हक किसी के पास नहीं कि उन्हें संन्यास लेने के लिए कह सके. ये फैसला उनका निजी है.

Rohit Sharma Virat Kohli
Courtesy: Social Media

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया. यह घोषणा इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले आई, जो 20 जून 2025 से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज है. इस बड़े घटनाक्रम पर भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि संन्यास का फैसला पूरी तरह खिलाड़ी का व्यक्तिगत निर्णय होता है. 

रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, जबकि विराट कोहली ने 12 मई 2025 को अपने 14 साल के टेस्ट करियर को अलविदा कहा. रोहित ने 67 टेस्ट में 4,301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक शामिल रहे. दूसरी ओर, कोहली ने 123 टेस्ट में 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे, जिन्होंने 68 में से 40 टेस्ट जीते. 

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर तोड़ी चुप्पी

गौतम गंभीर ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में रोहित और कोहली के संन्यास पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, “खेल शुरू करने और खत्म करने का फैसला पूरी तरह व्यक्तिगत होता है. न कोई कोच, न कोई चयनकर्ता और न ही BCCI किसी को यह बता सकता है कि उसे कब संन्यास लेना चाहिए. अगर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, तो वह 40 साल की उम्र में ही क्यों, 45 तक भी खेल सकता है. कोई उसे रोक नहीं सकता.”

गंभीर और कोहली-रोहित का रिश्ता

गंभीर का रोहित और कोहली के साथ लंबा इतिहास रहा है. तीनों ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में एक साथ खेला. गंभीर ने 2016 में कोहली की कप्तानी में टेस्ट में वापसी की थी. हाल ही में, गंभीर ने कोहली को “शेर जैसी जुनून वाला खिलाड़ी” कहा और रोहित को “मास्टर और लीडर” बताया.

हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि गंभीर की युवा खिलाड़ियों पर जोर देने की रणनीति ने कोहली और रोहित के संन्यास को प्रभावित किया. फिर भी, गंभीर ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि प्रदर्शन के आधार पर ही खिलाड़ियों का चयन होता है.