Ishan Kishan: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन उस समय विवादों में आ गए, जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह काउंटी चैंपियनशिप में पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद अब्बास के साथ जश्न मनाते नजर आए. भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के बीच इस वीडियो ने फैंस के बीच बहस छेड़ दी है. कई प्रशंसकों ने ईशान के इस व्यवहार पर सवाल उठाए हैं.
ईशान किशन इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर की ओर से खेल रहे हैं. उनकी टीम में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास भी शामिल हैं. एक मैच के दौरान अब्बास की गेंद पर बल्लेबाज का कैच उठा, जिसे विकेटकीपर ईशान ने लपक लिया. इसके बाद दोनों खिलाड़ी खुशी में एक साथ जश्न मनाते दिखे. इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
विवाद के बीच ईशान किशन ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. नॉटिंघमशायर के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 98 गेंदों में 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया. उनकी इस पारी की बदौलत नॉटिंघमशायर ने पहली पारी में 487 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
दूसरी ओर, यॉर्कशायर की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे. ईशान ने विकेटकीपिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया और अब्बास के साथ मिलकर टीम को सफलता दिलाई.
India 🇮🇳 has boycotted the bilateral talks with Pakistan 🇵🇰
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) June 23, 2025
~ But, India can't boycott cricket with Pakistan. In this video, Ishan Kishan is the wicket keeper and the bowler is Abbas Afridi from Pakistan 🧐
~ What's your take on this 🤔 #INDvsENG pic.twitter.com/Hfo2G97PBk
वायरल वीडियो को लेकर फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं. कुछ लोग इसे सामान्य खेल भावना मानते हैं और कहते हैं कि मैदान पर सभी खिलाड़ी एक-दूसरे के साथी होते हैं. वहीं, कुछ फैंस का मानना है कि भारत-पाकिस्तान के मौजूदा हालात में ईशान को जश्न मनाने से बचना चाहिए था.
भारत Boycott क्यों नहीं कर रहा है Pakistan के साथ क्रिकेट खेलना? Mohammad Abbas बोलिंग कर रहा है और विकेट कीपिंग Ishan Kishan, Mohammad Abbas के विकेट लेने के बाद Ishan Kishan उसको बधाई दे रहा है और गले लगा रहा है।
— Satish Mishra 🇮🇳 (@SATISHMISH78) June 24, 2025
आपकों बता दें कि England में काउंटी चैंपियनशिप के लिए… pic.twitter.com/FeCljTNRdc
Why Ishan kishan is playing with Mohammad Abbas😡😡
— Quazi Farooque Azam (@itsqfa) June 23, 2025
Boycott #ishankisan https://t.co/GfUffp1BRM
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, "ईशान को थोड़ा संभलकर व्यवहार करना चाहिए था. यह समय संवेदनशील है." वहीं, एक अन्य फैन ने समर्थन में कहा, "खेल में दोस्ती और प्रतिद्वंद्विता दोनों होती है. ईशान ने कुछ गलत नहीं किया."