menu-icon
India Daily

ईशान किशन ने पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ मनाया जश्न, वीडियो वायरल होने पर फैंस ने विकेटकीपर बल्लेबाज पर उठाए सवाल

Ishan Kishan: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस वक्त काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं. वे नॉटिमघमशायर का हिस्सा हैं और इसी टीम के लिए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी भी खेल रहे हैं.

Ishan Kishan
Courtesy: Social Media

Ishan Kishan: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन उस समय विवादों में आ गए, जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह काउंटी चैंपियनशिप में पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद अब्बास के साथ जश्न मनाते नजर आए. भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के बीच इस वीडियो ने फैंस के बीच बहस छेड़ दी है. कई प्रशंसकों ने ईशान के इस व्यवहार पर सवाल उठाए हैं. 

ईशान किशन इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर की ओर से खेल रहे हैं. उनकी टीम में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास भी शामिल हैं. एक मैच के दौरान अब्बास की गेंद पर बल्लेबाज का कैच उठा, जिसे विकेटकीपर ईशान ने लपक लिया. इसके बाद दोनों खिलाड़ी खुशी में एक साथ जश्न मनाते दिखे. इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. 

ईशान किशन का शानदार प्रदर्शन

विवाद के बीच ईशान किशन ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. नॉटिंघमशायर के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 98 गेंदों में 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया. उनकी इस पारी की बदौलत नॉटिंघमशायर ने पहली पारी में 487 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. 

दूसरी ओर, यॉर्कशायर की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे. ईशान ने विकेटकीपिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया और अब्बास के साथ मिलकर टीम को सफलता दिलाई.

फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया

वायरल वीडियो को लेकर फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं. कुछ लोग इसे सामान्य खेल भावना मानते हैं और कहते हैं कि मैदान पर सभी खिलाड़ी एक-दूसरे के साथी होते हैं. वहीं, कुछ फैंस का मानना है कि भारत-पाकिस्तान के मौजूदा हालात में ईशान को जश्न मनाने से बचना चाहिए था. 

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, "ईशान को थोड़ा संभलकर व्यवहार करना चाहिए था. यह समय संवेदनशील है." वहीं, एक अन्य फैन ने समर्थन में कहा, "खेल में दोस्ती और प्रतिद्वंद्विता दोनों होती है. ईशान ने कुछ गलत नहीं किया."