menu-icon
India Daily

IND vs ENG: पंत ने दूसरी पारी में शतक लगातार रचे एक नहीं कई इतिहास, लिस्ट देखकर आप भी करेंगे सैल्यूट

लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर-बलेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया.सोमवार को 27 साल के पंत ने दूसरी पारी में 130 गेंदों पर धमाकेदार शतक जड़ा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
rishabh pant
Courtesy: x

IND vs ENG: लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर-बलेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया.सोमवार को 27 साल के पंत ने दूसरी पारी में 130 गेंदों पर धमाकेदार शतक जड़ा.

इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को बेबस कर दिया. पंत ने पहली पारी में भी 178 गेंदों पर 134 रन बनाए थे, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे.

नहीं मनाया पहले जैसा जश्न

इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद सभी को आशा थी कि पंत चिर-परिचित अंदाज में सेलेब्रेशन करते नजर आएंगे. पहली इन्निंग्स में भी जब ऋषभ ने शतक पूरा किया था तो ग्राउंड पर ही बैक फ्लिप मारकर जश्न मनाया था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. जबकि इस बार कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुनील गावस्कर ने भी इसकी फरमाइश की, लेकिन पंत ने मना कर दिया.

दोनों पारियों में शतक का अनोखा रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी. वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. इतना ही नहीं, वे इंग्लैंड की धरती पर यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय और पहले एशियाई खिलाड़ी भी हैं. इसके अलावा, वे टेस्ट क्रिकेट में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बन गए.