menu-icon
India Daily

भारत के लिए क्रिकेट जगत से आई बुरी खबर, इंग्लैंड में भारत के दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन

Dilip Doshi: भारतीय क्रिकेट जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर दिलीप दोशी का इंग्लैंड में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है.

Team India
Courtesy: Social Media

Dilip Doshi: भारतीय क्रिकेट जगत के लिए एक दुखद खबर सामने आई है. भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी का सोमवार, 23 जून को 77 साल की उम्र में लंदन में निधन हो गया. इस खबर से क्रिकेट जगत और प्रशंसकों के लिए एक बड़ा झटका लगा है. दोशी ने भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे खेले और अपने समय में शानदार गेंदबाजी से सभी का दिल जीता. 

दिलीप दोशी ने 32 साल की उम्र में 1979 में भारत के लिए पहला टेस्ट खेला और 1983 तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे. अपने करियर के दौरान दोशी ने 33 टेस्ट मैचों में 114 विकेट लिए. इसके अलावा 15 वनडे में उन्होंने 22 विकेट हासिल किए. 1968-69 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत करने वाले दोशी ने 238 मैचों में 898 विकेट लिए. 

सौराष्ट्र के लिए खास जगह

दिलीप दोशी का सौराष्ट्र से गहरा नाता था. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने उन्हें अपने "चाचा" की तरह बताया. उन्होंने कहा, "उनका जाना क्रिकेट जगत के लिए एक ऐसी क्षति है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती. वह मेरे लिए सिर्फ एक महान क्रिकेटर नहीं, बल्कि मेरे मेंटर और प्रेरणा स्रोत थे. उनका योगदान और उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में रहेगा."

चेतेश्वर पुजारा की श्रद्धांजलि

हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन के खेल के बाद भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने दोशी को याद करते हुए भावुक श्रद्धांजलि दी. पुजारा ने बताया कि दोशी बहुत ही सौम्य और शानदार इंसान थे. उन्होंने कहा, "मैं उनसे कई बार मिला. वह बहुत अच्छे इंसान थे और सौराष्ट्र के खिलाड़ियों के लिए उनका दिल में खास स्थान था. जब भी मैं भारत के लिए अच्छा खेलता या सौराष्ट्र की टीम अच्छा प्रदर्शन करती, वह मुझे मैसेज करते थे. उनकी कमी हमेशा खलेगी."

क्रिकेट जगत में शोक की लहर

पूर्व बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह ने दोशी के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया. उन्होंने कहा, "दिलीप दोशी सिर्फ एक महान क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी थे. उनकी ईमानदारी, खेल के प्रति समर्पण और उनका नेक दिल उन्हें सबसे अलग बनाता था. यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत दुखद क्षण है."