menu-icon
India Daily

Eng vs Ind 5th Test: ओवल टेस्ट में शुभमन गिल ने रचा इतिहास, तोड़ डाला गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का दिग्गज सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Shubman Gill records
Courtesy: x

Eng vs Ind 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में युवा कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के पहले दिन, गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से न केवल सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि भारतीय क्रिकेट के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया.

25 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल ने कप्तान के रूप में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्हें गावस्कर के 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए गए 732 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए मात्र 11 रनों की जरूरत थी. गिल ने 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेमी ओवरटन को शानदार चौका जड़कर यह उपलब्धि हासिल की. गिल ने इस सीरीज में अब तक 733* रन बना लिए हैं, जो भारतीय कप्तानों में सर्वाधिक है.

विश्व क्रिकेट में शीर्ष पर नजर

शुभमन गिल अब विश्व क्रिकेट में भी एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन शीर्ष पर काबिज हैं, जिन्होंने 1936-37 की एशेज सीरीज में 810 रन बनाए थे. गिल को ब्रैडमैन का 88 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पांचवें टेस्ट में कम से कम 89 रन बनाने होंगे.

भारतीय कप्तानों का रिकॉर्ड

भारतीय कप्तानों की बात करें तो गिल ने न केवल गावस्कर को पीछे छोड़ा, बल्कि विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी चुनौती दी. कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 655 रन और 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 610 रन बनाए थे. गिल का मौजूदा प्रदर्शन उन्हें भारतीय क्रिकेट के महान कप्तानों की कतार में ला खड़ा करता है.

गूच का रिकॉर्ड भी निशाने पर

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम गूच के नाम है, जिन्होंने 1990 में तीन टेस्ट मैचों में 752 रन बनाए थे. गिल इस सीरीज में इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं. यदि वे इस टेस्ट में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो यह रिकॉर्ड भी उनके नाम हो सकता है.