menu-icon
India Daily

England vs India: हैरी ब्रूक ने लीड्स का बदला एजबेस्टन में लिया, भारत के खिलाफ जड़ा पहला शतक

बर्मिघम में खेले जा रहे इंग्लैंड बनाम इंडिया टेस्ट के तीसरे दिन भी रिकॉर्ड्स की झड़ी लग रही है. भारत के खिलाफ खेलते हुए हैरी ब्रूक ने शतक जड़ दिया है. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
England vs India
Courtesy: x

IND VS ENG 2nd Test: बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रिकॉर्ड्स की बौछार देखने को मिली. इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक और विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने शानदार शतकों के साथ भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जड़कर इतिहास रच दिया. इस शतक के साथ उन्होंने महज 44 पारियों में 9 शतक पूरे किए, जो अपने आप में एक कीर्तिमान है. इससे पहले ब्रूक ने पाकिस्तान में 4, न्यूजीलैंड में 3 और इंग्लैंड में 1  शतक बनाए थे. लिड्स टेस्ट में 99 रन पर आउट होने के बाद इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की और शानदार शतक पूरा किया.

इंग्लैंड को संकट से उबारा 

मैच में एक समय इंग्लैंड की स्थिति बेहद नाजुक थी, जब जो रूट और बेन स्टोक्स के विकेट जल्दी गिरने से स्कोर 84/5 हो गया था. लेकिन ब्रूक और स्मिथ ने मिलकर शानदार साझेदारी की. दोनों ने भारतीय स्पिनरों को निशाना बनाया और आक्रामक बल्लेबाजी से इंग्लैंड को संकट से उबारा. इस साझेदारी ने न केवल इंग्लैंड को फॉलो-ऑन से बचाने में मदद की, बल्कि बढ़त लेने की संभावना भी जगा दी.

भारत की रणनीति में चूक

भारतीय कप्तान शुभमन गिल की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने स्पिनरों को देर से गेंदबाजी में शामिल किया, जबकि ब्रूक और स्मिथ दोनों का टर्निंग गेंदों के खिलाफ कमजोर रिकॉर्ड रहा है. इसके अलावा, 37वें ओवर में गिल ने ब्रूक का आसान कैच छोड़ दिया. रवींद्र जडेजा की गेंद पर ब्रूक ने गलत शॉट खेला, लेकिन गिल गेंद की गति को समझ नहीं पाए और मौका गंवा दिया. यह भारत के लिए एकमात्र बड़ा अवसर था, जिसके बाद ब्रूक और स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.