menu-icon
India Daily

IND vs ENG 5th Test:ओवल की हरी पिच ने बुमराह के खेलने पर सस्पेंस बढ़ाया, क्या आखिर समय में इंग्लैंड को गच्चा देंगे गिल-गंभीर?

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में होने वाला पांचवां टेस्ट मैच क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक रोमांचक मुकाबला साबित होने वाला है. इस निर्णायक टेस्ट से पहले भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल है- क्या विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में खेलेंगे?

IND vs ENG 5th Test

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में होने वाला पांचवां टेस्ट मैच क्रिकेट फैंस के लिए एक रोमांचक मुकाबला साबित होने वाला है. ओवल की पिच पर हरी घास की मौजूदगी ने भारतीय टीम के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भागीदारी पर अंतिम फैसला गुरुवार को लिया जाएगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले घोषणा की थी कि बुमराह इस सीरीज में केवल तीन टेस्ट खेलेंगे, ताकि उनकी पीठ की चोट को ध्यान में रखते हुए कार्यभार किया जा सके.

पिच की स्थिति और रणनीति

लंदन के ओवल में होने वाले इस निर्णायक मुकाबले में पिच पर हरी घास तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है. इस सीजन में ओवल की पिच पर तेज गेंदबाजों ने 150 में से 131 विकेट लिए हैं, जो भारत के लिए बुमराह को उतारने का लालच बढ़ा सकता है. हालांकि, BCCI की मेडिकल टीम ने उनकी लंबी अवधि की फिटनेस को प्राथमिकता दी है.

आकाश दीप हो सकते हैं विकल्प

यदि बुमराह को आराम दिया जाता है, तो आकाश दीप उनकी जगह ले सकते हैं. आकाश ने एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट लेकर अपनी क्षमता साबित की थी. हाल ही में चोट से उबरने के बाद, उन्होंने अभ्यास सत्र में शानदार गेंदबाजी की है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, “अगर बुमराह फिट हैं, तो यह हमारे लिए शानदार होगा, लेकिन हमारी गेंदबाजी इकाई फिर भी मजबूत है.”

सीरीज का रोमांच

भारत इस सीरीज़ में सिर्फ़ एक मैच जीत पाया है. इंग्लैंड ने अब तक 4 में से 2 मैच जीते हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है. मैनचेस्टर में ड्रॉ कराकर भारत ने वापसी की अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं. बुमराह की मौजूदगी इस मैच को और रोमांचक बना सकती है.