menu-icon
India Daily

WCL Semifinal IND vs PAK: पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल में खेलने से भारत का इनकार, स्टार खिलाड़ी नहीं चाहते कोई मुकाबला

भारत ने मंगलवार को वेस्टइंडीज को को सिर्फ 13.2 ओवर में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर भारत ने आपत्ति जताई थी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
wcl 2025 india refused again play match with pakistan in world championship of legends semifinal

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के सेमीफाइनल पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. खबर है कि भारत ने WCL के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है. यह मैच गुरुवार को होना था. भारतीय टीम का कहना है कि वह पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का मुकाबला नहीं खेलना चाहते.

विंडीज को हराकर सेमीफाइनल में बनाई थी जगह

बता दें कि भारत ने मंगलवार को वेस्टइंडीज को को सिर्फ 13.2 ओवर में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर भारत ने आपत्ति जताई थी. इससे पहले भी भारत ने ग्रुप स्टेज का भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रद्द कर दिया था क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों और टूर्नामेंट के एक मुख्य स्पॉन्सर ने मैच का विरोध किया था.

EaseMyTrip ने जताई आपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूर्नामेंट के स्पॉन्सर EaseMyTrip ने सेमीफाइनल मैच से खुद को अलग कर लिया. कंपनी के को-फाउंडर निशांत पिट्टी ने कहा कि भारत के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हम इस मैच से पीछे हट रहे हैं. आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते.

धवन, रैन ने भी जताई थी आपत्ति

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन ने भी कहा था कि वे पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे. WCL में भारत की स्थित की बात करें तो इस टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. उसे दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार मिली थी. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

भारत ने इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ अपना मैच नहीं खेला था, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने मैच से हटने का फैसला किया था. शिखर धवन, हरभजन सिंह मैच का विरोध करने वाले शुरुआती खिलाड़ी थी. धवन  ने सोशल मीडिया पर पुराना ईमेल शेयर किया था जिसमें उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजकों को पहले ही बता दिया था कि वह भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे.