menu-icon
India Daily

नोएडा में स्कूल गेट से छात्रा का अपहरण, दिनदहाड़े कार में उठा ले गया युवक, वीडियो वायरल

नोएडा में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक निजी स्कूल के बाहर से एक नाबालिग छात्रा को कार में जबरन बैठाकर अगवा कर लिया गया. यह पूरी घटना स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई. कुछ ही घंटों में छात्रा को सकुशल बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
noida
Courtesy: web

नोएडा के गिझौड़ गांव में एक प्राइवेट स्कूल के गेट के बाहर खड़ी कार से एक युवक ने नाबालिग छात्रा को जबरन अगवा कर लिया. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई. आरोपी युवक को पर्थला गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया और छात्रा को सुरक्षित वापस लाया गया. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी से पूछताछ जारी है.

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह नोएडा सेक्टर-53 स्थित गिझौड़ गांव के एक प्राइवेट स्कूल में छात्र-छात्राएं रोज़ की तरह आ-जा रहे थे, तभी अचानक एक सफेद बलेनो कार स्कूल के गेट के पास आकर रुकती है. कार से उतरे युवक ने स्कूल के गेट पर पहुंच रही एक नाबालिग छात्रा को बातचीत के बहाने बुलाया. कैमरे में साफ दिखता है कि छात्रा उससे बातचीत नहीं करना चाहती, लेकिन युवक लगातार दबाव बनाता है. जब छात्रा स्कूल की ओर बढ़ती है, तो युवक उसका हाथ पकड़ता है और जबरन कार में बैठाकर वहां से फरार हो जाता है. यह पूरी घटना 24 सेकेंड के एक वीडियो क्लिप में कैद हो गई, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

आरोपी को जल्द किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस सक्रिय हो गई. स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. पुलिस ने छात्रा के परिजनों से संपर्क कर तहरीर ली और आईपीसी की धारा 363 के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया गया. नोएडा जोन के एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई थी. कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी मोनू यादव को पर्थला गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया और छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया.

पुलिस कर रही है पूछताछ

जांच में सामने आया कि आरोपी युवक मोनू यादव बहलोलपुर का रहने वाला है और छात्रा को पहले से जानता था. शुरुआती जांच में यह बात भी सामने आई है कि मोनू छात्रा से बातचीत करना चाहता था, लेकिन उसकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उसने यह गलत कदम उठाया. पुलिस अब इस मामले में यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी पहले से अपहरण की योजना बनाकर आया था या यह अचानक लिया गया फैसला था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस मामले में और खुलासे होने की संभावना है.